देहरादून (ब्यूरो) दून में जमीनों का अवैध कारोबार खुले आम चल रहा है। शहर के आउटर इलाकों में अवैध प्लॉटिंग का खुलाआम खेल चल रहा है। एमडीडीए हर माह करीब 500 से 600 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि माफिया किस तरह लोगों को अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियां बसाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। लैंंड माफिया एमडीडीए से प्लॉटिंग स्वीकृत किए बिना ही प्लॉटिंग कर रहे हैं। जिससे सीवर, पानी, बिजली और सड़क आदि सुविधाओं के लिए लोगों को लड़ाई लडऩी पड़ती है।

एग्रीकल्चर लैंड पर प्लॉटिंग
एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि एमडीडीए से नक्शा पास कराने के लिए लैंड आर-3 होनी जरूरी है। एग्रीकल्चर लैंड में प्लॉटिंग की अनुमति नहीं मिलती, इसलिए माफिया गुपचुप तरीके से प्लॉटिंग करते हैं। बाद में प्लाट खरीदने वालों को परेशानियां उठानी पड़ती है। बिल्डर आस-पास चल रहे जमीन के भाव से कम दरों पर प्लॉट, दुकान, मकान, फ्लैट बेचकर चले जाते हैं। कई बार अवैध प्लॉटिंग पकड़े जाने पर लोग डीलर के चक्कर लगाते रहते हैं। पब्लिक के साथ फ्रॉड न हो इसके लिए एमडीडीए अभियान चलाकर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर लोगों को अवेयर कर रही है।

एमडीडीए के निशाने पर माफिया
लैंड माफिया एमडीडीए के निशाने पर आ गए हंै। एमडीडीए की ओर से चलाए जा रहे अभियान से लैंड माफिया हड़कंप में है। सहसपुर के साथ ही विकासनगर, शिमला बाईपास एरियर में भी तेजी से कार्रवाई की जा रही है। एमडीडीए अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने के साथ ही पब्लिक को अवेयर भी कर रहा है। एमडीडीए रोजाना वेबसाइट पर खसरा नंबर के साथ अवैध प्लॉटिंग एरिया का नाम अपलोड कर रहा है। जिससे लोग अवैध प्लॉटिंग के जाल में फंसने से बच सके।

कम रेट के झांसे में आ रहे लोग
आउटर वाले इलाकों में खेती की काफी जमीनें हैं। एग्रीकल्चर जमीन को किसानों से कम दामों में खरीद कर आवासीय में बेच कर रातों-रात करोड़पति बन रहे हैं। पब्लिक भी थोड़ा सस्ते के लालच में माफिया के चंगुल में फंस रही है।

हाल में हुई कार्रवाई पर एक नजर
20 बीघा, सहसपुर
30 बीघा, पौंधा
10 बीघा, शेरपुर
20 बीघा, रामगढ़
29 बीघा, सेलाकुई
10 बीघा, जमानपुर
46 बीघा, विकासनगर
35 बीघा मेदनीपुर
20 बीघा, नथुवावाला
07 बीघा, रायवाला
04 बीघा, कंडोली

यहां भी चल रही इलीगल प्लॉटिंग
- कालागांव, सहस्रधारा, धर्मपुर डांडा
- अपर बद्रीश कॉलोनी, राजीव नगर
- मयूर कालोनी नेहरूग्राम, रायपुर
- कुल्हान मान सिंह, सहस्रधारा रोड
- नवाना निकट भत्त भट्टा
- मौजा डांडा नूरीवाला, सहस्रधारा रोड
- शिवालिक रेजीडेंसी, बीमा विहार
- नईबस्ती मौथरोवाला, दीपनगर
- हर्रावाला पुलिस चौके के पीछे
- भागीरथीपुरम, बंजारावाला, दुधली
- धोरणखास, नागल हटनाला
- नथुवावाला, शांति विहार, गुजरोवाली

एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि सहसपुर और विकासनगर में अभियान चलाकर पिछले छह माह में 800 बीघा से अधिक अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की है। मंडे को भी टीम ने सहसपुर में कमल ज्वैलर्स और अमजाद की ओर से करीब 20 बीघा जमीन पर की गई इलीगल प्लॉटिंग ध्वस्त की। इसके बाद टीम ने यहां एक अवैध बिल्डिंग निर्माण भी सील किया। इस दौरान टीम में जूनियर इंजीनियर जितेंद्र मौर्य, युगांत रावत, सुपरवाइजर अमर लाल और अजय श्रीवास्तव शामिल रहे।

एमडीडीए लगातार अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अवैध प्लॉटिंग और कंस्ट्रक्शन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई के साथ केस भी दर्ज किए जा रहे हैं। इलीगल प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एचसीएस राणा, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

dehradun@inext.co.in