- उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी ने मेगा फेस्ट फेस्टला-2019 का आयोजन

DEHRADUN: उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी ने मेगा फेस्ट फेस्टला-2019 का आयोजन किया। इस दौरान 'एल्यूमिनाई मीट' भी हुई। समारोह का उद्घाटन चीफ गेस्ट मुन्ना सिंह चौहान (विधायक, विकासनगर ), जितेन्द्र जोशी (कुलाधिपति) ने किया। प्रो। (डॉ.) प्रदीप सूरी ने एक उदाहरण देकर बताया कि स्टूडेंट्स की शिक्षा प्रक्रिया में पूर्ण भागीदारी ही उनके जीवन में सफल होने के लिये जरूरी है। उन्होंने बताया कि 'द पोर्टफोलियो किंग' के समान ही अगले वर्ष 'सुपर सिक्स' को और बेहतर बनाया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फाइनेंस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इवेन्ट 'द पोर्टफोलियो किंग' रहा। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स की पोर्टफोलियो निर्माण की क्षमता का विकास करना था। इसके साथ ही शैक्षणिक, सांस्कृतिक व स्पो‌र्ट्स इवेंट, सुपर सिक्स, कोडक्स, वेब डिजाइनिंग, फेस पेंटिंग, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्रिकेट, चेस और टेबल टेनिस आदि में भी स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। पोर्टफोलियो किंग में भाग लेने वाली टीमों में एक्सएलआर आई, बैंगलोर, वेसिम बिजनेस स्कूल, मुंबई, आईबीएस, जयपुर, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, नोएडा, इक्फाई यूनिवर्सिटी, गुरूकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार शामिल रहे। इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाली सभी टीमों ने 'द पोर्टफोलियो किंग' इवेन्ट की खूब सराहना की। समारोह में प्रो। (डॉ.) एनके जोशी (कुलपति), डॉ। अभिषेक जोशी (निदेशक, स्टूडेंट्स अफेयर्स तथा आईटी) समेत टीचर्स व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।