- नगर निगम ने तीन दिन के अभियान का वर्कप्लान जारी किया

- सिटी में 8 जोन में बांटकर चलाया जाएगा अभियान

देहरादून,

मंडे से देहरादून में एक बार फिर से बड़े स्तर पर सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। नगर आयुक्त विनय शंकर सिंह ने सैटरडे को अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में सिटी को 8 जोन में डिवाइड कर 3 दिन में अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। नगर निगम की ओर से इन दिनों का वर्क प्लान भी जारी किया गया है। अभियान के दौरान मेन रोड, गली-मोहल्लों, मेन बाजार, सरकारी, अ‌र्द्ध सरकारी समेत निजी कार्यालयों में सोडियम हाइपोक्लोराइड मिश्रण छिड़काव कराया जाएगा। इसके साथ ही फॉगिंग भी की जाएगी।

सुबह 8 बजे से अभियान

सेनेटाइजेशन अभियान सभी वाडरें में सुबह आठ बजे से शाम तक चलेगा। सभी जोन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। सेनेटाइजेशन का जिम्मा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। कैलाश जोशी (मोबाइल- 9412055329) व नगर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डा। आरके सिंह (मोबाइल- 7536804949) को दिया गया है।

सेनेटाइजेशन कब कहां

मंडे

रांझावाला, ननूरखेडा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभालवाला, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, नवादा, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला। चंदर रोड, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर, माता मंदिर, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफेंस कालोनी, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, दीपनगर, केदारपुरम, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला।

ट्यूजडे

मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इंद्रा कालोनी, किशननगर, घंटाघर कालिका मंदिर, एमकेपी, तिलक रोड, खुड़बुड़ा, शिवाजी मार्ग, इंद्रेश नगर, धामवाला, झंडा मोहल्ला, यमुना कालोनी, गोविंदगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, रीठामंडी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराड़ा मानसिंह, डांडा लखौंड, आमवाला तरला।

वेडनसडे

इंद्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, भारूवाला, सेवलाकलां, पित्थूवाला, मेहूंवाला, हरभजवाला, चंद्रबनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, रेसकोर्स उत्तर, डालनवाला उत्तर, डालनवाला पूरब, डालनवाला दक्षिण, देहराखास, विद्या विहार, ब्रह्मपुरी, लोहियानगर, रेस्टकैंप, रेसकोर्स दक्षिण, कौलागढ़, बल्लूपुर, विजय पार्क, वसंत विहार, पंडितवाड़ी, इंद्रापुरम, द्रोणपुरी, पटेलनगर पश्चिम, गांधीग्राम और पटेलनगर पूरब।