- 23 को एक लाख डोज वैक्सीन देने की तैयारी पूरी

- दून में एक लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन

- सीएम राजीवनगर में करेंगे अभियान की शुरुआत

देहरादून

वैक्सीनेशन का टारगेट अचीव करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे देहरादून में अब एक और रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन ने 23 अगस्त को दून में वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंपेन चलाने का फैसला किया है। इस दौरान 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट तय किया गया है।

सीएम करेंगे उद्घाटन

23 अगस्त के मेगा वैक्सीनेशन कैंपेने के लिए जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस कैंपेन के लिए दून में जरूरत की डोज उपलब्ध हो चुकी हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार फिलहाल दून में 1 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हो चुकी हैं। मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी राजीवनगर में करेंगे। सभी विधायकों और पार्षदों को भी इस अभियान में सहयोग करने के लिए कहा गया है।

डीएम ने की तैयारियों की पड़ताल

डीएम डॉ। आर राजेश कुमार ने सैटरडे को वीसी के माध्यम से मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन और संभावित थर्ड वेव की तैयारियों के सिलसिले में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सीएमओ को कहा कि सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर समय पर वैक्सीन उपलब्ध करवाएं और कैंपेन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। वैक्सीनेशन के अलावा डीएम ने संभावित थर्ड वेव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने सभी सरकारी हॉस्पिटल्स में पिक्कू और निक्कू वार्ड दुरुस्त किये जाने के साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल्स में उपलब्ध बेड का ब्योरा तैयार करने के निर्देश भी दिये। सीडीओ नितिका खंडेलवाल ने बैठक में सभी हॉस्पिटल्स से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का काम तेजी से पूरा करने के लिए कहा।

आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

इस बीच हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा कि 22 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण सरकारी साइट्स पर वैक्सीनेशन नहीं होगा। विभाग के अधिकारियों के अनुसार 23 को मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन की तैयारियों के कारण यह फैसला लिया गया है। हालांकि प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीनेशन होता रहेगा।

अब तक 53 परसेंट डोज

दून में हेल्थ डिपार्टमेंट के सेंसस और अब तक दी गई डोज के डेटा का विश्लेषण करें तो अब तक 53 परसेंट डोज दी जा चुकी हैं। यदि मंडे को एक लाख डोज का टारगेट पूरा हो जाता है तो वैक्सीनेशन में 3 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो जाएगी और परसेंटेज बढ़कर 56.34 हो जाएगा। यह दून के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। हेल्थ विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के टारगेट के रूप में जारी सेंसस के अनुसार दून में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के कुल 14,97,625 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। यानी इन लोगों को दो-दो डोज के हिसाब से कुल 29,95,250 डोज वैक्सीन दी जानी है। सैटरडे तक कुल 15,87,700 डोज दी जा चुकी हैं।

अब तक वैक्सीनेशन

कैटेगिरी सेंसस फ‌र्स्ट डोज सेकेंड डोज

45 वर्ष से ज्यादा 5,16,414 4,62,527 3,10,771

18-44 वर्ष 7,11,583 6,42,806 59,353

हेल्थ वर्कर्स 41,245 37,206 20 622

फ्रंट लाइन वर्कर 28,413 30,616 23,799