देहरादून (ब्यूरो)। उच्च शिक्षा मंत्री डारावत मंगलवार शाम को थलीसैंण में राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद देहरादून लौट रहे थे। जब उनकी कार शाम पौने सात बजे करीब चौंरिखाल के पास पहुंची तो पाले के कारण सड़क पर पलट गई। मंत्री के स्टाफ ने तुरंत थलीसैंण थाने को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी सतेंद्र भंडारी मौके पर पहुंचे और कार को सड़क से हटाया। जिलाधिकारी डाविजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मंत्री जी को हल्की चोट आई है। फिलहाल सभी लोग भरसार यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में हैं। उधर, देर शाम वाराणसी से लौटने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दूरभाष पर काबीना मंत्री का हालचाल पूछा। सीएम धामी ने ट्वीटर पर जानकारी दी कि बाबा केदारनाथ की कृपा से सभी सुरक्षित हैं।

पिछले साल भी हुआ था हादसा

उल्लेखनीय है कि पिछले साल केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा के समीप डाधन सिंह रावत की कार बोल्डर आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस समय वह गुप्तकाशी विद्यापीठ कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अगस्त्यमुनि लौट रहे थे। इस हादसे में डारावत के अलावा विधायक भरत सिंह चौधरी और केदारनाथ विधायक मनोज रावत बाल-बाल बचे थे।

dehradun@inext.co.in