- नेहरू कॉलोनी और ऋषिकेश थाने के वीडियो सामने आने पर डीआईजी ने लिया एक्शन

- मामले की जांच संबंधित थानों के सीओ को सौंपी, आगे से कंप्लेन आने पर थानेदार नपेंगे

देहरादून,

पब्लिक के साथ अभ्रदता करने के आरोप में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सख्त एक्शन लेते हुए नेहरू कॉलोनी थाने में तैनात दरोगा व ऋषिकेश थाने के दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने तीनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर इसकी जांच दोनों थानों के सीओ को सौंपी है। इतना ही नहीं डीआईजी ने सभी थाना इंचार्ज को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए भविष्य में पब्लिक के साथ अभद्रता करने की कंप्लेन आने पर थाना इंचार्ज की जिम्मेदारी तय की है।

मास्क को लेकर की अभद्रता

थर्सडे को डीआईजी को एक व्यक्ति ने वीडियो भेजकर कंप्लेन की कि वह अपने परिवार के साथ कहीं काम से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वाहनों की चेकिंग कर रहे नेहरू कॉलोनी थाने के दरोगा देवेंद्र गुप्ता ने उन्हें रोका और मास्क न पहनने पर उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी था। डीआईजी ने वीडियो देखते ही तत्काल दरोगा को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। डीआईजी ने मामले की जांच सीओ नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी से करवाने के भी आदेश दिए हैं। सीओ तीन दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपेंगी। इधर ऋषिकेश में एक सब्जी की दुकान पर बैठे बीमार युवक को सिपाही संजय सेजवाल व नीरज द्वारा जमीन पर गिराकर पीटने का वीडियो मिलने पर डीआईजी ने दोनों को तत्काल सस्पेंड करते हुए जांच सीओ ऋषिकेश से करवाने के निर्देश जारी किए हैं। युवक ने मास्क होने के बावजूद पहना नहीं था। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मास्क न पहनने वालों के चालान करने पर साफ किया कि पुलिस को चालान करने का अधिकार है लेकिन पब्लिक से अभद्रता बर्दाश्त नहीं होगी। डीआईजी ने कहा कि पब्लिक के साथ अभद्रता की कंप्लेन आने पर थानेदार भी नप सकते हैं।