- पहले एक सितंबर से 20 सितंबर तक होने थे गढ़वाल यूनिवर्सिटी के फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम

डेट का एलान लेकिन यूनिवर्सिटी ने रिवाइज डेटशीट नहीं की जारी

DEHRADUN: गढ़वाल यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर के होने वाले एग्जाम 10 दिन आगे खिसक गए हैं। डेटशीट आगे खिसकाने का कारण जेईई एग्जाम को बताया गया है। 8 सितंबर को जेईई का एग्जाम होना है। स्टूडेंट्स के क्राउड को देखते हुए एग्जाम 10 सितंबर से कराने का निर्णय लिया गया है।

1 सितंबर का एग्जाम होगा 10 को

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएसी सहित अन्य क्लासेस के लास्ट सेमेस्टर के एग्जाम होने हैं। एग्जाम 3 शिफ्ट में होंगे, जो कि अब 10 सितंबर से आयोजित होंगे। पहले 1 से 20 सितंबर तक एग्जाम आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन थर्सडे को यूनिवर्सिटी की ओर से नई डेट जारी कर दी गई है। एग्जाम कंट्रोलर प्रो। आरसी भट्ट ने बताया कि डेट शीट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, जो एग्जाम 1 सितंबर को होने थे, वो अब 10 सितंबर को होंगे।

मिशन एडमिशन- डीएवी में बीए और बीकॉम फ‌र्स्ट च्वाइस

सीटों के हिसाब से दून के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी कॉलेज में 3 दिनों में 1600 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। सबसे ज्यादा मारामारी बीए और बीकॉम में देखने को मिल रही है। बीए में 526 और बीकॉम में 545 स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

डीएवी में सबसे ज्यादा 3815 सीटें

दून में डीएवी कॉलेज में 3815 सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ओपन हो चुके हैं। बीते सोमवार को डीएवी में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। डीएवी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ। हरिओम शंकर ने बताया कि थर्सडे तक डीएवी में 1608 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। बीकॉम में सबसे ज्यादा 545, बीए में 526, बीएससी पीसीएम में 325, सीबीजेड में 142, पीएमएस में 66 स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। डीएवी में बीए की सबसे ज्यादा 1475 सीटें हैं, जबकि बीकॉम के लिए 1200 सीटें हैं। ऐसे में बीए और बीकॉम में एडमिशन के लिए डीएवी स्टूडेंट्स की फ‌र्स्ट च्वाइस रहती है। ब्वॉयज के लिए बीकॉम में डीएवी में ही सीटें उपलब्ध हैं। एसजीआरआर और डीबीएस में बीकॉम की सीटें नहीं हैं। ग‌र्ल्स के लिए एमकेपी में 300 सीटें हैं। इस तरह से बीकॉम में एडमिशन चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए डीएवी ही एक मात्र ऑप्शन बचता है। डीएवी में फिलहाल 11 अगस्त तक ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसजीआरआर में 16 अगस्त डेडलाइन दी गई है। डीबीएस में 15 अगस्त और एमकेपी में 31 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

डीएवी में थर्सडे तक रजिस्ट्रेशन

बीए - 526

बीकॉम -545

बीएससी पीसीएम -325

सीबीजेड -142

पीएमएस -66

आईटी -04

टोटल -1608

सीटें-

बीए- 1475

बीएससी- 1140

बीकॉम- 1200

पीसीएम- 500

सीबीजेड- 430

पीएमएस- 210

कुल सीटें- 3815