- डीएवी, एसजीआरआर, डीबीएस, एमकेपी कॉलेजेस में यूजी एडमिशन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद

- तीन कॉलेजेस में 5255 सीटों के लिए 16 हजार से ज्यादा आवेदन, पिछले वर्ष से करीब 2 हजार आवेदन कम

देहरादून,

दून के कॉलेजेस में मिशन एडमिशन में भी कोरोना का साया साफ नजर आ रहा है। सोमवार को दून के डीएवी, एसजीआरआर, डीबीएस, एमकेपी कॉलेजों में मिशन एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हो गए। डीएवी, एसजीआरआर, डीबीएस कॉलेज में 5255 सीटों के लिए 16 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। जबकि 2019 में तीनों कॉलेजों की 5295 सीटों के लिए 18 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे।

करीब 2 हजार आवेदन कम

सोमवार को दून के एडेड कॉलेजों यूजी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गए है। दून में डीएवी, एसजीआरआर, डीबीएस और एमकेपी कॉलेज एडेड कॉलेज हैं, जो कि हमेशा से ही स्टूडेंट्स की फ‌र्स्ट च्वाइस रही है। इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए हमेशा मारामारी नजर आती है। लेकिन इस बार इन कॉलेजों में भी एडमिशन के लिए कम ही रजिस्ट्रेशन हुए हैं। एमकेपी में सिर्फ ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकती हैं। एमकेपी में 1220 सीटों के लिए 1545 स्टूडेंट्स ने ही आवेदन किए हैं। एमकेपी को छोड़ दें तो डीएवी, एसजीआरआर और डीबीएस कॉलेजों में इस बार 5255 सीटों पर एडमिशन होने हैं। इनमें डीएवी में 3815, डीबीएस में 860 और एसजीआरआर में 580 सीटें हैं। डीएवी में 3815 सीटों पर 10974 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, डीबीएस में 860 सीटों पर 3185, और एसजीआरआर में 580 सीटों पर 2406 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

लास्ट ईयर ज्यादा रजिस्ट्रेशन

2019 की बात करें तो डीएवी में 11408, एसजीआरआर में 3011 और डीबीएस में 3897 रजिस्ट्रेशन हुए थे। इस तरह से एसजीआरआर में इस बार पिछले साल की तुलना में कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं। एसजीआरआर के प्रिंसिपल प्रो। बीए बौड़ाई ने बताया कि इस बार रजिस्ट्रेशन में ब्वॉयज स्टूडेंट्स की संख्या ग‌र्ल्स से ज्यादा हैं। जबकि पिछले साल तक ग‌र्ल्स की संख्या ज्यादा होती थी। इसके साथ ही इस बार दूसरे राज्यों से एडमिशन के लिए 100 से कम आवेदन आए हैं, जो कि 500 से ऊपर संख्या होती थी। ऐसे में रजिस्ट्रेशन कम ही हुए हैं। डीबीएस में भी करीब 700 रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं।

ऑनलाइन ही हो सकते हैं एडमिशन

कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार मिशन एडमिशन की प्रक्रिया दो माह आगे बढ़ चुकी है। अभी भी एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करने में कॉलेजों को लंबा समय लग सकता है। कॉलेजों को फिलहाल 31 अगस्त तक बंद रखा गया है। सितंबर में भी कॉलेज खोलने की कम ही संभावना नजर आ रही है। ऐसे में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकती है। डॉक्यूमेंट को क्रॉस वेरिफिकेशन करने में कॉलेजों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में ऑनलाइन एडमिशन कराना कॉलेजों के लिए बड़ा चेलेंज साबित होगा।

वर्ष 2020-

कॉलेज, सीटें, आवेदन

डीएवी कॉलेज, 3815, 10974

डीबीएस, 860, 3185

एसजीआरआर, 580, 2406

कुल सीटें -5255- 16565

वर्ष 2019

डीएवी कॉलेज, 3815, 11408

डीबीएस, 860, 3897

एसजीआरआर, 620, 3011

कुल सीटें- 5295- 18316