देहरादून,

मंगलवार को देहरादून के अशासकीय कॉलेजों डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और एसजीआरआर कॉलेज ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को 29 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अशासकीय कॉलेजों ने पहले भी रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई थी अबकी बार एक बार फिर यूनिवर्सिटी से किसी प्रकार की गाइडलाइन ना मिलने और एडमिशन फीस को लेकर कन्फ्यूजन की वजह से रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाने का निर्णय लिया है।

फीस डिडक्शन का कन्फ्यूजन

दून में अशासकीय कॉलेजों की प्रिंसिपल काउंसिल के अध्यक्ष प्रोफेसर बीए बौड़ाईं ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से अपने कैंपस में फीस कटौती करने का निर्णय तो ले लिया गया, लेकिन अशासकीय कॉलेजों में फीस को लेकर अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। सोमवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन पूरी हो चुकी थी लेकिन अगर ऐसे में एडमिशन प्रक्त्रिया पूरी की जाती तो बच्चों से फीस किस आधार पर ली जाए यह तय नहीं था। कोरोना काल को देखते हुए यह बात सामने आई कि इस वर्ष कई प्रकार की एक्टिविटीज नहीं हो पाई। छात्र संघ चुनाव सांस्कृतिक कार्यक्त्रम और अन्य कई एक्टिविटी संभव नहीं हो पाएगी ऐसे में फीस में कटौती करना पड़ सकता है इसके लिए गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गाइडलाइन और दिशा निर्देश मांगे गए हैं। तब तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकते हैं ऐसे में दून के सभी अशासकीय कॉलेजेस में रजिस्ट्रेशन प्रक्त्रिया जारी रहेगी।