देहरादून,

थर्सर्ड को दून एयरपोर्ट पर एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसके जरिए विमान के हाईजैक होने की स्थिति से निपटने के लिए बनाए गए सुरक्षा, संचार व कॉर्डिनेशन मानकों की जांच व सामने आई कर्मियों को दूर करने के प्रयास किया गया। इस दौरान सीआईएसएफ के एएसजी, क्यूआरटी, बम स्क्वॉयड व श्वान दस्ता के साथ एयरपोर्ट में कार्यरत तमसम सुरक्षा एजेंसियों के सुरक्षा प्रभारी, एएआई के एटीसी, फायर ब्रिगेड के साथ तमाम इयरलाइंस के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इसके बाद हुई ऑनलाइन एरोड्रोम कमेटी की बैठक हुई। बताया गया कि विमान हाईजैक की परिस्थितियों में स्थानीय स्तर पर गठित कमेटी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। राज्य के होम सेक्रेटरी नितेश कुमार झा ने मॉक ड्रिल पर संतोष जताते हुए एरोड्रोम कमेटी के समक्ष आए सुझावों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।