- पिछले 40 घंटे से नहीं हुई दून में कहीं भी बारिश, टेंपरेचर बढ़ा

- अगले दिनों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की उम्मीद

देहरादून

मानसून दून पहुंचने के बाद पिछले दो दिन से सुस्त पड़ा हुआ। 13 जून की रात को पड़ी बौछारों के बाद से अब तक बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पश्चिमी हवाओं के कारण मानसून के प्रोग्रेस पर ब्रेक लगा हुआ है। हालांकि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

40 घंटे से बारिश नहीं

मौसम विभाग ने 13 जून को दून में मानसून पहुंचने की घोषणा कर दी थी। 13 जून की रात 4.3 मिमी बारिश हुई, लेकिन उसके बाद से बारिश नहीं हुई है। बादलों के बावजूद दून में मैक्सिमम टेंपरेचर 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि यह नॉर्मल से 1 डिग्री सेल्सियस कम है। मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

भारी बारिश का यलो अलर्ट

दो दिन तक बारिश न होने के बाद मौसम विभाग को अब दून सहित राज्य के कुछ जिलों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने वेडनसडे को देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ जगहों में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ने और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।