- 22 जून है दून में मॉनसून एक्टिव होने की नॉर्मल डेट

- 2013 में 15 जून को दी थी मॉनसून ने दस्तक

देहरादून

संडे को नॉर्मल टाइम से 9 दिन पहले ही दून में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने एक हफ्ते 15 जून को दून में मॉनसून पहुंचने की संभावना जताई थी। लेकिन, संडे दोपहर को दून सहित पूरे उत्तराखंड में मॉनसून पहुंच जाने की घोषणा कर दी गई। इससे पहले वर्ष 2013 में 15 जून को नॉर्मल टाइम से 7 दिन पहले मॉनसून उत्तराखंड पहुंचा था।

17 जून का ऑल टाइम रिकॉर्ड

देहरादून में 17 जून 2013 को अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हुई थी। इस दिन सिटी में 24 घंटे के भीतर 370.2 मिमी बारिश हुई थी। इसी दिन केदारनाथ सहित राज्य में कई जगह आपदा आई थी। दून में भी काफी नुकसान हुआ था। जून के महीने में सबसे ज्यादा 1094.8 मिमी बारिश भी 2013 में ही हुई थी।

पिछले वर्ष 24 जून में दी थी दस्तक

पिछले वर्ष दून में मॉनसून 24 जून को पहुंचा था। हालांकि मॉनसून की दस्तक से पहले ही सिटी और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश शुरू हो गई थी। पिछले साल मॉनसून आने से पहले 17 जून को दून में 53.3 मिमी बारिश हुई थी और जून के महीने में कुल 186.0 मिमी बारिश हुई थी।

15 से बढ़ सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दून सहित पूरे उत्तराखंड में ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। 15 जून से बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है और इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

नॉर्मल से कम रहा टेंपरेचर

संडे का दून में बारिश नहीं हुई, लेकिन बादलों के कारण मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री कम 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मिनिमम टेंपरेचर 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा।