उत्तराखंड में होगी चार सौ चिकित्सकों की भर्ती

-चिकित्सा चयन आयोग को भेजा जाएगा प्रस्ताव

देहरादून

प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञापित 876 डॉक्टर्स के सापेक्ष सरकार को अभी केवल 476 डॉक्टर ही मिल पाए हैं। ऐसे में शेष 400 डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने के लिए एक बार फिर चिकित्सा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

राज्य गठन के बाद से ही प्रदेश में डॉक्टरों की खासी कमी महसूस की जा रही है, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में। पूर्ववर्ती सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इस दिशा में बहुत अधिक सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि, बीते दो वषरें से डॉक्टर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। प्रदेश में डॉक्टर्स के कुल 2735 पद सृजित हैं। पहले इनकी संख्या 1300 थी। सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस कमी को पूरा करने का प्रयास किया। इसके लिए पहले 314 और फिर 562 पदों पर डॉक्टर्स के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए। सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए चयनित डॉक्टर्स को अपने नजदीकी अस्पताल, यदि संविदा पर कार्यरत हैं तो उसी अस्पताल, यदि दूसरे प्रदेश के हैं तो उत्तराखंड की सीमा पर लगे सबसे निकट जिले के सीएमओ के यहां अपनी तैनाती देने को कहा था। सरकार उम्मीद कर रही थी कि इससे डॉक्टर्स की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। बावजूद इसके प्रक्रिया पूरी करने के बाद सरकार को कुल 876 पदों के सापेक्ष केवल 476 डॉक्टर ही मिल पाए हैं। ऐसे में शेष 400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए फिर से चिकित्सा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है।