देहरादून से दिल्ली की यात्रा कम समय मे सुगम हो जाएगी

देहरादून (ब्यूरो):
बुधवार को एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस एक्सप्रेस-वे के बनने से हवाई यात्रा करने वाले पैसेंजर कम हो जाएंगे। क्योंकि एलिवेटेड रोड बनने से ट्विस्ट एंड टर्न खत्म हो जाएंगे। जिससे समय और ईंधन की बचत होगी व लोग सड़क मार्ग से ही दिल्ली जाना पसंद करेंगे। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर अब आशारोड़ी तक फैल गया है। इसलिए, यातायात का दबाव कम करने के लिए फ्लाई ओवर बनाये जाये।

मोबाइल टावर लगाने की जारी हो एनओसी
भाजपा नेता बीजेपी नेता महेश पांडे ने चंद्रबनी चौक से आशारोड़ी चैक पोस्ट तक लोगों को पैदल चलने के लिए फुटपाथ बनाने का मुद्दा उठाया। इस पर निशंक ने एनएच के अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही निशंक वन विभाग के डीएफओ को भी मोबाइल टावर लगाने के लिए एनओसी जारी करने को कहा। इस अवसर पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि महेश पांडे, रतन चौहान, संदीप मुखर्जी,सतीश कश्यप,दीपक नेगी मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in