सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में महिला कमांडो फोर्स और स्मार्ट चीता पुलिस की शुरुआत

देहरादून,

उत्तराखंड पुलिस में फ‌र्स्ट महिला कमांडो फोर्स शामिल हो गई है। पुलिस में महिला कमांडो वाला उत्तराखंड देश का चौथा राज्य बन गया है। महिला पुलिस की 22 जांबाजों ने 12 दिन की हार्ड ट्रेनिंग के बाद वेडनसडे को पुलिस लाइन में अपने करतब और कार्यो की क्षमता का प्रदर्शन किया। इस मौके पर महिला कमांडो फोर्स की ओर से सुरक्षा और रणकौशल का डेमो दिया गया। स्मार्ट चीता पुलिस ने नुक्कड़-नाटक के जरिये अपने कार्यो एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी। पुलिस लाइन में आयोजित हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में महिला कमांडो फोर्स और स्मार्ट चीता पुलिस की शुरुआत की गई। इस मौके पर सीएम ने कहा कि महिला पुलिस काíमकों के कमांडो व चीता पुलिस फोर्स के गठन से स्टेट की महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास और मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिला कमांडो फोर्स का विस्तार किया जाएगा

कुंभ मेले में होगीं तैनात

डीजीपी के निर्देश पर हरिद्वार में 27 महिलाओं को 18 जनवरी से 14 दिन का कमांडो प्री-कोर्स कराया गया था, जिसमें से 22 महिलाओं को अग्रिम प्रशिक्षण के लिए पीटीसी नरेंद्रनगर में आठ फरवरी से दो माह का पुलिस कमांडो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो अभी तक 12 दिन का प्रशिक्षण ग्रहण कर चुकी हैं। उक्त कमांडो फोर्स को यूएसी, शारीरिक दक्षता, रॉक-क्लाइंबिंग, शस्त्र प्रशिक्षण, फायरिंग, बम डिस्पोजल, प्राथमिक चिकित्सा, संचार, अभिसूचना, नेविगेशन-मैप रीडिंग, वीआइपी सुरक्षा, आतंकवाद व काउंटर टेररिज्म आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद दस्ते को कुंभ मेले में भी तैनात किया जाएगा। इसके अलावा देहरादून के 148 (118 पुरुष व 30 महिला) चीता पुलिस को आठ जनवरी से छह फरवरी तक पीटीसी नरेंद्रनगर, आरटीसी देहरादून में एक माह और अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय में एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। चीता पुलिस की कानून व्यवस्था में भूमिका, घटनास्थल पर रिस्पांस टाइम, साक्ष्य संरक्षण, पेट्रोलिंग, भीड़ नियंत्रण, विभिन्न अपराधों पर की जाने वाली कार्रवाई, महिला, वृद्धों एवं बच्चों के साथ व्यवहार, साइबर क्राइम, सीसीटीवी मॉनिटियरिंग, सोशल मीडिया-मीडिया प्रबंधन, फोटोग्राफी, फोरेंसिक साइंस, शस्त्र प्रशिक्षण प्रदान किया गया।