-सीएस ने निर्माण कार्य क्वालिटी के साथ समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

देहरादून (ब्यूरो): इस दौरान सीएस ने 38वें नेशनल गेम्स से संबंधित सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित समय से पूर्व करने के निर्देश दिए। वहीं, निर्माण कार्यों की क्वालिटीयुक्त कार्यों पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए।

हर खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी
सीएम ने प्रदेश में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स के लिए गुणवत्ता के साथ ही भव्यता के साथ आयोजित किए जाने पर जोर दिया। कहा, पर्यटन प्रदेश होने के नाते इसे एक अवसर के तौर पर देखना चाहिए। देशभर से जो प्रतिभागी इसमें भाग लेने आएंगे, उनमें प्रदेश की अच्छी छवि जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि टॉर्च रिले कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में हर पर्यटन शहर में आयोजित किया जाए। जिससे प्रदेश के पर्यटन का प्रचार-प्रसार भी हो सके। कहा, सभी इवेंट के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। इस पर आने वाले खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी। इससे कलाकारों को रोजगार भी प्राप्त होगा, साथ ही प्रदेश की संस्कृति का प्रचार प्रसार भी होगा।

इंपोर्ट होने वाले इक्विपमेंट पर तेजी लाने के निर्देश
चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण किया जा सके। इसके लिए सभी कार्यों को पूर्ण करने को तिथियां निर्धारित कर ली जाएं। समय से कार्य शुरू व पूरे कर लिए जाएं। सीएस ने कहा कि बजट की किसी भी प्रकार से कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने इक्पिमेंट की खरीद, विशेष कर जो विदेशों से इंपोर्ट होने हैं, का कार्य तत्काल शुरु किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले उपकरण में कई बार अत्यधिक समय लग जाने से निर्धारित समय तक नहीं पहुंच पाते हैं।

पौड़ी का रांशी स्टेडियम भी नेशनल गेम्स से जुड़ेगा
चीफ सेक्रेटरी ने पौड़ी के हाई एल्टीट्यूड रांशी स्टेडियम को भी नेशनल गेम्स से जोड़े जाने की बात कही। कहा, नेशनल गेम्स से पहले प्रदेश में स्टेट लेवल की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएं। जिससे स्टेट में खिलाड़ी इसके लिए तैयार व अवेयर हो सकें। कहा, गेम्स के लिए वॉलेंटियर्स की टीम भी तैयार की जाए। उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जा सकता है। इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव सचिन कुर्वे, हरिचंद्र सेमवाल, अपर सचिव खेल जितेन्द्र कुमार सोनकर आदि मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in