- हर्षिल एप्पल फेस्टिवल के समापन पर सीएम ने की घोषणा

>DEHRADUN: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हर्षिल एप्पल फेस्टिवल में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने कई घोषणाएं की। कहा, चीन सीमा से लगे प्रदेश के विकासखंड भटवाड़ी उत्तरकाशी, धारचूला, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, जोशीमठ, चमोली में केंद्रीय सीमांत डेवलपमेंट योजना की तरह स्टेट एरिया डेवलपमेंट योजना लागू की जाएगी। नेलांग वैली 30 किमी आगे तक पर्यटकों के लिए खोली जाएगी। सीमावर्ती नेलांग में जिन लोगों की संपत्ति है, उनके लिए घर बनाने के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की जाएगी।

किसानों की हेल्प करेगी सरकार

हर्षिल एप्पल फेस्टिवल के समापन अवसर पर सीएम ने कहा कि यदि कोई स्थानीय होम स्टे योजना के तहत अपना घर बनाना चाहता है तो उसे होम स्टे योजना के लाभ के अलावा सरकार अलग से मदद करेगी। सीमावर्ती विकासखंड के लिए राज्य में अलग से किसान फंड बनाया जाएगा। कहा, किसानों की मांग के अनुरूप हर 15 दिनों के भीतर मिट्टी की जांच व सेब के बारे में बागवानों को जानकारियां देने के लिए साइंटिस्ट्स की मदद ली जाएगी। सीएम ने कहा कि ये क्षेत्र औद्यानिकी की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। पूरे देश के 45 प्रतिशत भाग की सिंचाई गंगा बेसिन से ही होती है। सरकार किसानों को खेती करने के लिए एक लाख रुपए तक ब्याज मुक्त लोन दे रही है। एग्रीकल्चर ग्रुप्स के लिए 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जा रहा है। इससे पहले सीएम ने हर्षिल पहुंचकर लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना की और तिलक सोनी की बुक ट्रैकिंग गढ़वाल इन हिमालय का भी विमोचन किया। विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि हर्षिल सेब महोत्सव आयोजित होने से किसान व बागवान को इसका लाभ मिला है। कई किस्म की प्रजाति आज हर्षिल में उत्पादित हो रही है। सेब के उत्पादन के लिये मिट्टी की जांच के साथ ही सेब के पेड़ों के लिए कब-कब रसायनिक व ऑर्गेनिक खाद के साथ मेडिसीन की किया जाता है, स्पेशलिस्ट की ओर से जानकारी दी गई।