-ट्रैफिक पुलिस डायरेक्ट्रेट के सोशल मीडिया पर पब्लिक अवेयरनेस अपील हुई वायरल
-जागरूकता के लिए करीब 300 से ज्यादा वीडियो कर चुका है डायरेक्ट्रेट अपलोड

देहरादून, 15 सितम्बर (ब्यूरो)। इनमें से एक की व्यूवरशिप करीब एक मिलियन तक पहुंच चुकी है। ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट का यहां तक दावा है कि पब्लिक अवेयरनेस को लेकर संभवत: ऐसा पहला वीडियो होगा, जिसकी व्यूवरशिप इतनी ज्यादा रही है।

1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट की ओर से लोगों को रोड सेफ्टी के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से न केवल तमाम एक्सपेरीमेंट्स किए जाते हैं। बल्कि, सोशल मीडिया के जरिए अवेयरनेस वीडियो भी अपलोड किए जाते हैं। जिससे लोग खुद को सेफ रख सकें और दूसरों को भी। हाल में डायरेक्ट्रेट की ओर से पब्लिक अवेयरनेस व स्टंट बाइकिंग करने वाले युवाओं के हित में दो वीडियो अपलोड किए थे। जिनमें से एक मां की सुनो और दूसरा तेज गति का नतीजा, गिर गया भतीजा शामिल रहा। इन दोनों को ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया। इन वीडियो की विजिबिलिटी बेहतर नजर आई। डायरेक्ट्रेट की ओर से दावा किया गया है कि इन दो वीडियो में से क्र'तेज गति का नतीजा, गिर गया भतीजाक्र' सबसे ज्यादा ट्रेंड हुआ है और इसमें एक करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जबकि, 2 करोड़ से ज्यादा की रीच मिली है।

मां की सुनो भी ट्रेंड में
बताया गया है कि ऐसे ही क्र'मां की सुनोक्र' वीडियो भी काफी ट्रेंड हो रहा है। इस वीडियो के 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और करीब 1.5 करोड़ रीच हो चुकी है। इन वीडियो के माध्यम से कोशिश की जा रही है कि तेज बाइक या फिर टृ-व्हीलर चलाने वाले वाहन चालक धीमी रफ्तार से अपने वाहन चलाएं। ऐसा ही मैसेज इन भावुक वीडियो के जरिए देने की कोशिश की गई है। जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं।

डायरेक्ट्रेट की ओर से अपील
ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट के डायरेक्ट मुख्तार मोहसिन के अनुसार जिस प्रकार से एनफोर्समेंट के डर और नियम कानूनों का लोग पालन करते हैं। उसी प्रकार कुछ लोग कानूनों का पालन करना चाहते हैं। लेकिन, उन्हें जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे लोगों में पब्लिक अवेयरनेस के लिए तमाम अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ट्रैफिक अवेयरनेस के लिए डायरेक्ट्रेट उत्तराखंड की ओर से लगातार कैंपेन जारी हैं। इसी के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवेयर किया जा रहा है। डायरेक्ट्रेट का उद्देश्य पब्लिक ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयरनेस फैलाना है। जिससे रोड सेफ्टी की इस मुहिम को सफल बनाया जा सके।

पुलिस के एफबी फॉलोवर्स::
-पुलिस हेडक्वार्टर---3.5 लाख
-ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट--1 लाख
-एसडीआरएफ---98 हजार
-चमोली पुलिस--5.4 हजार
-दून पुलिस---85 हजार
-दून ट्रैफिक पुलिस--12 हजार


सोशल मीडिया पर राइडर ने मांगी माफी
दून ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया एफबी हैंडल पर एक बाइक राइडर माफी मांगते दिखाई दे रहा है। बाइक चालक कह रहा है कि उसके चैनल पर एक वीडियो अपलोड की गई थी। जिसमें उसकी बाइक की स्पीड 190 के पास चली गई थी, जो गलत है। बाइक चालक ने इसके लिए माफी मांगी है। उसने ये भी अपील की है वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और स्पीड लिमिट में रखें।
dehradun@inext.co.in