देहरादून (ब्यूरो)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा पर अमल करते हुए तीन नए डिग्री कालेजों की स्थापना के अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। देहरादून शहर के लिए नए राजकीय डिग्री कालेज में 18 विषय स्वीकृत किए गए हैं। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, संस्कृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं वाणिज्य विषय शामिल हैं। कालेज के लिए एक प्राचार्य समेत असिस्टेंट प्रोफेसर के 21 पद सृजित किए गए हैं। नियमित प्रकृति के कुल 27 पद हैं, जबकि आउसोर्सिंग के चार पद हैं।

तीन अन्य डिग्री कालेज

उत्तरकाशी जिले के मोरी में कला संकाय के नए राजकीय डिग्री कालेज के लिए एक प्राचार्य समेत नियमित प्रकृति के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कार्मिकों के 11 पद व आउटसोर्सिंग से भरे जाने वाले कर्मचारियों के चार पद सृजित किए गए हैं। इसी तरह नैनीताल जिले के रामगढ़ में कला संकाय के नए डिग्री कालेज के लिए कुल 15 पद सृजित किए गए हैं। तीन डिग्री कालेजों में कुल 61 पद सृजित किए गए हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के नए 34 पद भी शामिल हैं।

वेदीखाल कालेज में होगी विज्ञान विषयों की पढ़ाई

सरकार ने पौड़ी जिले में वेदीखाल डिग्री कालेज में स्नातक स्तर पर विज्ञान विषय खोलने के लिए तीन असिस्टेंट प्रोफेसर पद भी स्वीकृत किए हैं। कालेज में रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विषय खोले गए हैं। इसीतरह राजकीय डिग्री कालेज पाबौ में संस्कृत विषय को मंजूरी दी गई है। संस्कृत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद भी सृजित किया गया है।

dehradun@inext.co.in