देहरादून (ब्यूरो)। नए साल के मौके पर पिकनिक स्पॉट्स के साथ पार्क भी पैक रहे। जहां युवाओं ने गुनगुनाती धूप का पूरा आनंद लिया। बच्चों ने पार्क में कई खेलों का लुत्फ उठाया। स्पेशली गांधी पार्क, एमडीडीए पार्क पैक दिखे। लेकिन, बुद्धा पार्क बंद होने से लोग निराश होकर वापस लौटे। दरअसल, मंदिर प्रशासन ने कोरोना की पहली लहर से ही पब्लिक और वहां रहने रहने वाले भिक्षुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर बंद रखा हुआ है।

मॉल भी रहे गुलजार
नए साल पर माल भी गुलजार रहे। लोगों ने खूब शॉपिंग की। जहां बच्चों ने माल कैंपस में मौजूद झूले, कार बाइक ड्राइव, जंपिंग गेम, एरोप्लेन, ट्रेन का आनंद लिया। होटल, रेस्टारेंट भी भीड़ दिखी।

नेचर पार्क के टूटे रिकॉर्ड
न्यू इयर पर पार्क व दून में सारे रिकॉर्ड टूटे। लच्छीवाला स्थित नेचर पार्क में सैटरडे को 3200 लोग पहुंचे। बताया गया है कि नेचर पार्क बनने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। बदले में विभाग को 2.45 हजार रुपए की आमदनी भी हुई।

दून जू में भी 6 हजार पर्यटक पहुंचे
मसूरी रोड पर स्थित दून जू में भी पर्यटकों की आमद सबसे ज्यादा देखी गई। यहां नए साल के पहले दिन 6 हजार लोग पहुंचे। जिनसे करीब ढ़ाई लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। हाल ऐसा ही झाझरा रेंज के आनंद वन का भी रहा। यहां भी पर्यटकों की आमद से आनंद वन पैक रहा। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या 1650 तक रही और विभाग को करीब एक लाख से ज्यादा का राजस्व हासिल हुआ। सभी स्थानों पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क यूज करने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर दिया गया।
dehradun@inext.co.in