- लगातार बढ़ाई जा रही मरीजों के लिए सुविधाएं

देहरादून:

दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में सुविधाओं व संसाधनों में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में अब यहां बायोप्सी व एफएनएसी (फाइन निडिल एस्पिरेशन साइटोलाजी) में अल्ट्रासाउंड की मदद ली जा रही है। इसके अलावा पेट, फेफड़ों से पानी निकालने में भी अल्ट्रासाउंड मददगार बन रहा है।

पेट के इलाज में इफेक्टिव

दून व दून महिला अस्पताल को करीब छह साल पहले मेडिकल कालेज में तब्दील किया गया था। जिसके बाद यहां उसी अनुरूप सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। प्राचार्य डा। आशुतोष सयाना ने बताया कि अस्पताल में रेडियोडायग्नोसिस के असिस्टेंट प्रोफेसर डा। विशाल अग्रवाल ने हाल ही में ज्वाइन किया है। वह अल्ट्रासाउंड गाइडेड बायोप्सी, एफएनएसी कर रहे हैं। अल्ट्रासाउंड की मदद से बायोप्सी, एफएनएसी ज्यादा सटीक होती है। क्योंकि जिस हिस्से की बायोप्सी, एफएनएसी करनी है, वह साफ दिखता है। जटिल जगहों के लिए यह ज्यादा कारगर है। इसके अलावा फेफड़े व पेट से पानी निकालने में भी यह मददगार है। इसमें अल्ट्रासाउंड गाइडेड प्रोसीजर कर मरीज को कैथेटर डाल दिया जाता है। जिससे सहजता से पानी निकल जाता है। निजी अस्पताल में यह प्रक्रिया दो से छह हजार रुपये में होती है। जबकि दून अस्पताल में आयुष्मान के मरीजों के लिए यह निश्शुल्क है। अन्य मरीजों से भी 356 रुपये ही लिए जा रहे हैं।