पायलट प्रोग्राम शुरू
साथ ही डीएम ने भीख मांगने वालों को सामाजिक संस्था आसरा को सौंपने के निर्देश दिए हैं। डीएम के मुताबिक सिनेमा हॉल व पिक्चर पैलेस को भी अवेयरनेस के लिए स्लाइड शो दिखाने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ आसरा संस्थान की सायना बैजनाथ ने बताया कि परेड ग्राउंड स्थित स्कूल के एक कमरे में मंडे से 12-3 बजे तक ऐसे निराश्रितों के लिए पायलट प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत ऐसे बच्चों को स्किल ट्रेनिंग के अलावा तीन महीने तक इंसेंटिव भी दिया जाएगा। जिसके मांगने वाले बच्चे स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे। डीएम के अनुसार ऐसे बच्चों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए बाल विकास परिषद से एक लाख रुपए की व्यवस्था भी की जाएगी। बकायदा, भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए सीडीओ की मौजूदगी में अभियान शुरू किया जाएगा।