- वर्क प्लान तैयार करने के निर्देश, एसडीएम करेंगे मॉनिटरिंग

- वैक्सीनेशन के मामले में रूरल एरियाज आगे

देहरादून

दून में अब टीमें भेजकर लोगों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी। डीएम ने सभी एसडीएम को इस बारे में आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित थर्ड वेव के बचने का वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने इसके लिए वर्क प्लान तैयार करने के लिए कहा।

टीमें बनाकर करें वैक्सीनेशन

डीएम ने सभी एमओआईसी को योजनाबद्ध तरीके से गांव-गांव में मोबाइल टीम भेजकर वैक्सीनेशन करें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि यदि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो रहीं हैं तो जम्बो साइट बढ़ाई जाएं। इसके लिए एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में साइट के लोकेशन चिन्हित कर लें। डीएम ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर और उनके परिवार के लिए तीलू रौतेली, सर्वे चौक में जम्बो साइट बनाई जाए।

कई गांवों में 95 परसेंट वैक्सीनेशन

डीएम को बताया गया कि ब्लॉक चकराता में 51, सहसपुर में 5 और रायपुर में 22 गांवों में 95 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। डीएम ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के 95 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन वाले गांवों को ब्योरा दें। डीएम ने सभी होटलों के कर्मचारियों का विवरण लेकर उनका भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये।