देहरादून, (ब्यूरो): एसटीपी प्लांट में खुले में सीवर का पानी बहाए जाने को लेकर अब नगर निगम प्रशासन व जल संस्थान आमने-सामने आ गए हैं। मंडे को नगर निगम ने जल संस्थान को पत्र भेजकर कहा है कि जिस प्रकार से सीवर का पानी एसटीपी प्लांट के बजाय खुले में बहाए जाने का मामला मीडिया में प्रकाश में आ रहा है। उस पर स्थिति साफ करे। इस बावत नगर निगम के सहायक आयुक्त की ओर से अधिशासी अभियंता जल संस्थान को पत्र लिखा गया। इस पत्र की प्रतिलिपि में जिला अधिकारी व प्रशासक नगर निगम, नगर आयुक्त व समस्त एसटीपी प्रभारी भी शामिल हैं।

निगम की ओर से भेजा लेटर
दरअसल, कारगी स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में शहरभर से सीवर टैंकर्स के द्वारा प्लांट में लाए जाने वाले सीवर के पानी को प्लांट के बजाय खुले में बहाने का मामला प्रकाश में आया था। इस खबर को पिछले तीन दिनों से दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट प्रमुखता से उठाते आया है। खबर प्रकाशित होने के बाद जल संस्थान के अधिकारियों ने प्लांट का मुआयना किया। इसके बाद पता चला कि पहले प्लांट पहुंचने वाले सीवर को एंट्री नहीं दी गई। इसके बाद बमुश्किल एंट्री दी गई। अब इस मामले को लेकर नगर निगम प्रशासन ने जल संस्थान को पत्र लिखा है। सहायक नगर आयुक्त के हवाले से पत्र में कहा गया है कि जिस प्रकार से समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई है, उस पर जल संस्थान स्थिति स्पष्ट करे।

केंद्र सरकार का दिया हवाला
जल संस्थान को लिखे गए पत्र में ये भी कहा गया है कि प्राइवेट सीवर टैंकर्स ऑपरेटर्स के द्वारा प्राइवेट घरों से निकाले जाने वाला सीवेज को एसटीपी में खाली नहीं कराया जा रहा है। उस पानी को नदी में बहाया जा रहा है। निगम ने यह भी कहा है कि खबर प्रकाशित होने के बाद सीवर के टैंकर्स को एंट्री नहीं दी गई। जबकि, केंद्र सरकार के सैप्टेज मैनेजमेंट के तहत सीवर टैंकर्स को एसटीपी में खाली न कराया जाना पर्यावरण के लिए खतरा है।

पत्र में ये लिखा गया
-नगर में कई ऐसे सीवर टैंकर हो रहे हैं संचालित, जिनका नगर निगम में नहीं है रजिस्ट्रेशन।
-इस बारे में जल संस्थान को पहले ही कार्रवाई करने के लिए लिखा जा चुका है पत्र।
-नॉन रजिस्टर्ड सीवर टैंकर्स को आगामी 25 मई तक जल संस्थान के लेवल से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निर्देशित किया जाए।
-जिन टैंकर्स का रजिस्ट्रेशन नहीं है, वे नगर निगम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

ट्यूजडे से केवल रजिस्टर्ड टैंकर्स की ही प्लांट में एंट्री
मंडे को एसटीपी प्लांट कारगी में टैंकर्स के प्लांट में एंट्री को लेकर सख्ती बरती गई। प्लांट के बाहर दो सिक्योरिटी गार्ड मुस्तैद किए गए थे। लेकिन, विभाग ने अब स्पष्ट कर दिया है कि ट्यूजडे से केवल उन्हीं टैंकर्स को प्लांट में एंट्री दी जाएगी। जिन टैंकर्स के पास नगर निगम का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होगा। हालांकि, मंडे को प्लांट पहुंचे सभी टैंकर्स को अनलोड कराया गया। लेकिन, अब सीवर टैंकर संचालकों को रजिस्ट्रेशन की वॉर्निंग दी गई।

dehradun@inext.co.in