- सरकार को राज्य में विकास के लिए फ्रांसीसी सहयोग की अपेक्षा, सेंटर के लिए मांगी हेल्प

देहरादून, 5 जुलाई (ब्यूरो)।
लेब्रून-डेमियंस ने किया, जो फ्रांसीसी दूतावास में शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के सलाहकार हैं। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को अवगत कराया कि एलायंस फ्रांसेस और अन्य स्थानीय संगठनों के समर्थन से फ्रांसीसी सरकार सांस्कृतिक संबंधों और फ्रांसीसी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दून में उपस्थिति दर्ज चाहती है। मुलाकात के दौरान डेमियंस ने जोर दिया कि केंद्र सरकार का फ्रांस के साथ खास रिश्ता है। फ्रांस सरकार इस रिश्ते को और मजबूत करना चाहती है। फ्रांसीसी सरकार इस केंद्र की हेल्प से फ्रांसीसी भाषा की शिक्षा को बढ़ावा देने और उत्तराखंड व फ्रांस के बीच कल्चरल एक्सचेंज को बढ़ावा देने के लिए दून में एलायंस फ्रांसेस की स्थापना में मदद कर रही है। कहा, केंद्र उत्तराखंड में फ्रांस की ओर से इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट व इनवेस्टमेंट का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

ये है प्लानिंग
-शुरुआत में सेंटर में उन लोगों के लिए फ्रेंस क्लोसेस शुरू करेगा, जो फ्रेंच सीखना चाहते हैं।-बाद में फ्रांसीसी लेखकों, संगीतकारों, कलाकारों व गायकों को भी दून में बुलाया जाएगा।-केंद्र उन छात्रों को छात्रवृत्ति दिलवाने में भी मदद करेगा, जो फ्रांस में स्टडी करना चाहते हैं।
रोजगार की भी संभावनाएं
प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड में संभावित फ्रांसीसी निवेश से कुछ क्षेत्रों में औद्योगीकरण के अलावा राज्य में रोजगार बढ़ाने की क्षमता है। सीएम के सचिव ने फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों के कैंपस की स्थापना की संभावना तलाशने का आग्रह भी किया। जिसकी हेल्प के लिए सरकार पूरा सहयोग देगी। उन्होंने स्किल डेवलेपमेंट के लिए भी फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल से मदद मांगी।
यहां हैं ऑफिस
-भारत में 24 एलायंस फ्रांसेस केंद्र संचालित
-नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु
-पांडिचेरी, पुणे, मैसूर, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़
-कोयंबटूर, गोवा, गुडग़ांव, इंदौर, जयपुर, करिकाल, कोलकाता, मदुरै, माहे, तिरुचिरापल्ली, त्रिवेन्द्रम व वडोदरा शामिल
dehradun@inext.co.in