देहरादून (ब्यूरो)। दून सहित राज्यभर में वेडनसडे को आमतौर पर बादल छाये रहे। ऊंचाई वाली पहाडिय़ों पर हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी भी हुई। अगले कुछ दिनों में भी हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी के बीच मौसम सुहाना रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार थर्सडे को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों में कई जगहों पर बारिश और 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी होने की उम्मीद है। फ्राइडे को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने और 3500 मीटर की ऊंचाई तक वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।

संडे को भी बारिश संभव
मौसम विभाग ने संडे को राज्य में 3000 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। यदि ऐसा हुआ तो यह वीकेंड राज्य में टूरिस्ट की आमद बढ़ा सकता है। अनुमान के अनुसार सैटरडे को मौसम शुष्क रहा तो यह स्थिति में टूरिस्ट की संख्या बढ़ा सकती है।

इस वर्ष अच्छी बर्फबारी संभव
मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में इस वर्ष अच्छी बर्फबारी की संभावना भी जताई है। यानी इस बार विंटर सीजन के बेहतर रहने की भी संभावना है। उत्तराखंड के बर्फबारी के मौसम में मसूरी और नैनीताल के साथ ही औली, हर्षिल, चोपता, कौसानी, पिथौरागढ़, खिर्सू आदि डेस्टिनेशंस पर भी अच्छी-खासी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं।

ओमिक्रोन रोक सकता है राह
मौसम के इस रुख के बावजूद बढ़ते कोविड केस और ओमिक्रोन वेरिएंट की दस्तक टूरिस्ट की संख्या पर ब्रेक लगा सकती है। हाल के दिनों में उत्तराखंड में नये कोविड केसेज की संख्या बढ़ी है। वेडनसडे को नैनीताल में सबसे ज्यादा 29 नये केस आये हैं। यह स्थिति टूरिस्ट को रोक सकती है। आमतौर में बारिश और बर्फबारी के मौसम में मसूरी और नैनीताल में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं।

नई गाइडलाइंस भी समस्या
विंटर टूरिज्म के मामले में नई गाइडलाइंस भी बड़ी बाधा साबित हो सकती हैं। राज्य सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि बाहरी राज्यों से आने वालों को कोविड जांच करें। दून सहित सभी जिलों के बॉर्डर पर इस तरह की व्यवस्था जल्दी लागू की जा रही है। जांच और रजिस्ट्रेशन के बाध्यता टूरिस्ट की संख्या में गिरावट का कारण बन सकती है। इस वर्ष समर सीजन में यह समस्या सामने आई थी। ऐन टूरिस्ट सीजन में उत्तराखंड आने वालों के दो-दो जगह रजिस्ट्रेशन और कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता रखी गई थी, जबकि हिमाचल में ऐसी कोई बाध्यता न होने के कारण टूरिस्ट ने हिमाचल की रुख कर लिया था।

हाल के वर्षों में टूरिस्ट
स्टेशन 2018 2019 2020
देहरादून 2484279 2905303 503467
मसूरी 2872025 3023839 1016337
ऋषिकेश 662118 863886 171718
उत्तराखंड 36852204 39225740 7874765