-सीएम ने किया ऑनलाइन परीक्षा के लिए ट्रेनिंग वीडियो की शुरुआत

-सभी परीक्षाएं व एप्लीकेंट्स होंगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

-साढ़े तीन वर्षो में आयोग ने 5700 पदों पर की चयन प्रक्रिया।

-5 हजार नये पदों पर पिछले चयन वर्ष भर्ती के विज्ञापन जारी

-2500 पदों पर जल्द जारी होंगे भर्तियों के विज्ञापन

देहरादून, अब राज्य में ग्रुप-सी की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ऐसी व्यवस्था पहली बार प्रदेश में कर रही है। इसके लिए बकायदा आगामी 19 दिसंबर से तीन ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल भी तैयार किया गया है।

स्टूडेंट्स की हो ट्रेनिंग, लिया जाए फीडबैक

ऑनलाइन परीक्षाओं (कम्यूटर बेस्डड) के लिए गुरुवार को सीएम ने सचिवालय में ट्रेनिंग को वीडियो व मॉकटेस्ट का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जो ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। एप्लीकेंट्स के लिए व्यापक स्तर पर कई माध्यमों से ट्रेनिंग प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। सुनिश्चित हो कि ऑनलाइन परीक्षा होने से पूर्व एप्लीकेंट्स को ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित सभी नियमों की जानकारी हो। निर्देश दिए कि ऑनलाइन परीक्षाओं से संबंधित सभी जानकारियों और मॉकटेस्ट के लिए एप्लीकेंट्स व स्टूडेंट्स को डिग्री कॉलेजों के अलावा माध्यमिक स्कूलों में वर्चुअल क्लास की व्यवस्था है। वहां ब्लॉक से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर वर्चुअल व अन्य माध्यमों से ट्रेनिंग की व्यवस्था हो। बाकायदा एप्लीकेंट्स व स्टूडेंट्स से इसका फीडबैक भी लिया जाए। आयोग के चेयरमैन एस। राजू ने बताया कि गत वर्ष पांच हजार नए पदों के लिए भर्तियां निकाली गई। जबकि इस अभी भी ढाई हजार पदों पर विज्ञापन जारी किये जाने हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, एसीएस राधा रतूड़ी, आईटी सलाहकार रविन्द्र दत्त व आयोग के सचिव संतोष बडोनी आदि मौजूद रहे।

आयोग का दावा

-ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए तैयार हुआ ट्रेनिंग मॉड्यूल।

-मॉड्यूल में ऑनलाइन परीक्षाओं को दिशा-निर्देश जारी।

-एप्लीकेंट्स को ध्यान रखने वाली बातों का वीडियो में जिक्र।

-30 प्रश्नों का मॉकटेस्ट, जो वास्तविक परीक्षा देने के समान होगा।

-ऑनलाइन से परीक्षा में आएगी पारदर्शिता।

-कंप्यूटर स्क्रीन पर एक बार में एक प्रश्न प्रदर्शित होगा।

-हर एप्लीकेंट्स का अलग प्रश्न पत्र होगा

-पूरी परीक्षा व एप्लीकेंट्स सीसीटीवी कैमरे में रहेंगे कैद।

-परीक्षा के बाद पहले के जैसे प्रश्न पत्र व उनके उत्तर उपलब्ध होंगे।

-एप्लीकेंट्स को प्रश्नों पर आवाज उठाने का मौका मिलेगा।