लोग नहीं समझ पा रहे ऑनलाइन की प्रक्रिया

बार-बार ई-पास आवेदन कैंसिल होने से भी हो रहे कंफ्यूज

ऑफलाइन में भी आवेदन की जगह पूछ रहे सवाल

देहरादून।

प्रशासन की ओर से शुरू की गई ऑफलाइन पास बनाने की प्रोसेस में अधिकतर लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर ऑनलाइन पास कैसे बनेगा। इसमें कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन पास के आवेदन की प्रक्रिया ही समझ नहीं आ रही है तो कई ऐसे भी हैं जो कि बार-बार आवेदन कर रहे हैं लेकिन हर बार इनका आवेदन निरस्त हो रहा है। ऐसे परेशान लोग अब ऑफलाइन में पूछ रहे हैं कि आखिर वे कैसे आवेदन करें कि उनका आवेदन स्वीकार हो जाए।

--

ऑनलाइन में दिक्कत

जिन लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत आ रही थी या इसके लिए उन्हें साइबर कैफे का सहारा लेना पड़ रहा था। ऐसे लोगों के लिए प्रशासन ने ऑफलाइन पास बनाने का रास्ता निकाला। सभी एसडीएम के नंबर जारी कर लोगों से इस पर एप्लीकेशन भेज आवेदन करने को कहा गया। ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। लेकिन यहां पास के आवेदन कम और सवालों की झड़ी ज्यादा लगी हुई है। इन नंबर्स पर लोग ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में पूछ रहे हैं।

--

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

देहरादूनडॉटएनआईसीडॉटइन वेबसाइट पर बने मैन्यु का ऑप्शन क्लिक करें।

इसमें ई-पास का ऑप्शन होगा। इस पर क्लिक करने के बाद एप्लाई ई-पास ड्यू¨रग लॉकडाउन का ऑप्शन चुनना होगा।

इसके बाद ई-पास एसेंशियल सर्विस और आर्गेनाइजेशन, नॉन गवर्नमेंट के ऑप्शन होंगे

जिसमें एप्लाई और स्टेटस चेक के दोनों ही ऑप्शन दिए गए हैं

फार्म भरने के बाद इसमें आर्गेनाइजेशन ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा

फार्म भरने के बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी जनरेट होगा

मोबाइल पर एसएमएस के जरिए ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट करना होगा।

इसके बाद एप्लीकेशन पें¨डग का मैसेज आएगा

एप्लीकेशन एप्रूव्ड होते ही इसका भी मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा।