DEHRADUN: कोरोना के मामलों में कमी आते ही डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में तमाम विभागों की ओपीडी शुरू कर दी गई है। हालांकि ट्यूजडे को पहले दिन ओपीडी में मरीज कुछ कम दिखे। बताया गया है कि स्थिति में और सुधार होने के बाद यहां सामान्य मरीजों को भर्ती करना भी शुरू किया जाएगा। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा। मनोज उप्रेती ने बताया कि अब कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने की दर कुछ कम हुई है तो कोरोनेशन अस्पताल परिसर और गांधी शताब्दी अस्पताल परिसर में सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। गांधी शताब्दी अस्पताल में बाल रोग विभाग की ओपीडी पहले से संचालित की जा रही है। स्थिति को देखते हुए वहां आंखों के आपरेशन भी शुरू किए जाएंगे। जबकि स्थिति और ठीक होने पर सामान्य मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी।