- चार दिवसीय प्रथम नयार घाटी साहसिक खेल महोत्सव में नेपाल समेत देश के 13 राज्यों से पहुंचे हैं 80 प्रतिभागी

PAURI: एक ओर पहाड़ की टेढ़ी-मेढ़ी पथरीली पगडंडियों पर दौड़ते माउंटेन बाइकर्स और दूसरी ओर सतपुली के आसमान में उड़ान भरते पैरा ग्लाइडर्स। यह नजारा है प्रथम नयार घाटी साहसिक खेल महोत्सव का। चार दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का पहला दिन बेहद रोमांचकारी रहा। क्षेत्रीय जनता ने भी महोत्सव के तहत शुरू हुई प्रतियोगिताओं का भरपूर लुत्फ उठाया।

साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा

सतपुली क्षेत्र में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन बीते दो माह से राफ्टिंग, कयाकिंग व पैराग्लाइडिंग के लिए स्थलों के चयन में जुटा हुआ था। क्षेत्र की जनता भी बेसब्री से महोत्सव शुरू होने का इंतजार कर रही थी। बुधवार को विभिन्न राज्यों से आए पैराग्लाइडर्स ने नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग का अभ्यास कर स्थिति का जायजा लिया। गुरुवार को महोत्सव की शुरूआत पैराग्लाइ¨डग के साथ हुई। कार्यक्रम आयोजक हिमालयन एयरो स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के सचिव विनय सिंह ने बताया कि पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। गुरुवार को प्रथम चरण में 52 पैराग्लाइडर्स ने उड़ान भरी। अन्य पैराग्लाइडर्स के पास रिजर्व पैराशूट न होने के कारण उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया। बताया कि प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, बंगाल और नेपाल से आए 80 पैराग्लाइडर्स ने पंजीकरण कराया है। महोत्सव के तहत पैराग्लाइ¨डग के अलावा पैरामोटर्स, हैंग ग्लाइडर व द्रोण का प्रदर्शन विशेषज्ञों की ओर से किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी टेंडम पैराग्लाइ¨डग, पावर्ड पैरा ट्रिक, हॉट एयर बलू¨नग, पैरा सी¨लग का प्रदर्शन भी करेंगे।