देहरादून (ब्यूरो) : नई टिहरी, कोटी कॉलोनी में आयोजित टिहरी एक्रो फेस्टिवल के तीसरे दिन देश-विदेश के पैराग्लाइडरों ने हवा में पैराग्लाइडिंग के करतब दिखाए। इस दौरान उन्होंने प्रतापनगर की पहाडिय़ों से उड़ा भरी और टिहरी झील के ऊपर से होते हुए कोटी कॉलोनी में लैंडिंग की। इस मौके पर बड़ी तादात संख्या में लोग ने पैराग्लाइडर्स पायलटों के करतब देखे।

ये प्रतियोगिताएं संपन्न हुई

-सिंक्रो फ्लाईंग
-विंग शूट जंप
-स्काइ डाइविंग
-एक्रो
-एसआईवी कॉम्पिटीशन


ज्यादा भारतीय पायलटों को जोडऩा उद्देश्य

इस दौरान पायलटकों ने सिंक्रो फ्लाईंग, विंग शूट जंप, स्काइ डाइविंग, एक्रो व एसआईवी कॉम्पिटीशन की द्वितीय चरण की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न की। प्रतियोगिता के जज फेदरी टॉय, कटि डायरेेक्टर जंगीश व इंवेंट डायरेक्टर तानजी टाकवे की देखरेख में संपन्न हुई। इस मौके पर इवेंट डायरेक्टर ने बताया कि इन एक्टिविटीज में सम्मिलित सिंक्रो फ्लाइंग व विग शूट जंप के भारत में कुछ ही पायलट है। उनका उद्देश्य इस गतिविधि में अधिक से अधिक भारतीय पायलटों को जोडऩा है। पैराग्लाइडिंग को देखने के लिए यहां पर आस-पास क्षेत्र के लोग पहुंचे थे।

1400 मीटर की उड़ान भरना रोमांचित करना जैसा

इस दौरान पायलटों ने कहा कि प्रतापनगर की पहाड़ी से 1400 मीटर की उड़ान टिहरी झील में भरना काफी रोमांचित करने वाला है। उन्हेंं यहां पर पैराग्लाइडिंग करना काफी च्च्छा लगा। उन्होंने इसके लिए प्रातापनगर की पहाड़ी को देश व दुनिया की सबसे उपयुक्त जगह बताई। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म ऑफिसर अतुल भंडारी, विजेंद्र पांडेय, यूटीडीबी के जन संपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी, एडवेंचर स्पोट्र्स ऑफिसर खुशाल ङ्क्षसह नेगी आदि मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in