देहरादून (ब्यूरो)। गंाधी पार्क में बने ओपन जिम की शुरुआत 9 नवम्बर 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की थी। इसपर करीब 20 लाख की लागत आई थी। शुरुआत में जिम को फ्री रखा गया था, लेकिन 2021 मेंं जिम में एंट्री फी लगाने को लेकर मंथन हुआ था। हालांकि, इसको लेकर निगम का बोर्ड फैसला नहीं ले पाया और फिर कोरोना के चलते इसे बंद करना पड़ा।

बच्चे ले रहे पार्क का लुत्फ
गांधी पार्क के भीतर बने चिल्ड्रन पार्क में फिर से बच्चे खेलते नजर आ रहे हैैं। एहतियातन पार्क में आने वाले बच्चोंं व उनके अभिभावको को कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। चिल्ड्रन पार्क कुछ साल पहले ही बनकर तैयार हुआ है। बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां कई एक्टिविटीज की जा रही हैैं। वहीं, विभिन्न तरह के झूलों का भी बच्चे आनंद ले रहे हैैं।


एक नजर
- चिल्ड्रन पार्क में बच्चे ले सकेंगे टॉय ट्रेन का मजा।
- एलिफेंट और हेलिकॉप्टर राइड का भी मिलेगा मजा।
- बच्चों के लिए तमाम तरह के झूले अवेलेबल।
- 2 साल से बंद था ओपन जिम।
- ओपन जिम में वर्कआउट के लिए कई मशीनें।
- फिलहाल ओपन जिम में रहेगी फ्री एंट्री।

---------------------
फिटनेस को देखते हुए दूनाइट्स के लिए यह जिम फिर खुलवाया गया है। दूनाइट्स जॉगिग ट्रैक व पार्क का बेनिफिट ले सकते हैं। स्कूल की छुट्टी को देखते हुए चिल्ड्रन पार्क भी खोला गया है।
- सुनील उनियाल गामा, मेयर नगर निगम


यहां बच्चों के लिए जिम व चिल्ड्रन पार्क के खुलने से राहत मिली है। बच्चों को चिल्ड्रन पार्क काफी पसंद आ रहा है। वे कई तरह के झूलों का लुत्फ उठा रहे हैैं।
- सुमन, पटेलनगर

गांधी पार्क के बंद होने के कारण बीते दिनों काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही थी। यहां घुमने के लिए स्वच्छ वातावरण व ओपन जिम में व्यायाम करने का मौका मिलता है।
- धीरज राणा, राजपुर रोड