- चारधाम यात्रा धीरे-धीरे खोलने से व्यवसायियों को मिलेगी राहत

DEHRADUN: उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जो लोग कोरोना के दो टीके लगा चुके हैं उन्हें चार धाम यात्रा की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अब चरणबद्ध तरीके से यात्रा शुरू की जानी चाहिए। कहा कि वह सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र लिख यह सुझाव दे चुके हैं। इससे व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे छूट के साथ बाजार भी खोले जाने चाहिए। ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने के साथ ही आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।

व्यापारियों की दी जाए मदद

पूर्व सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में कोविड कफ्र्यू लगाया गया है। इससे पर्यटन और परिवहन व्यवसाय का प्रभावित होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि हमने इन व्यवसायियों को एक-एक हजार रुपए राहत देकर संदेश देने की कोशिश की थी कि समस्या सरकार के संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि इससे नुकसान की भरपाई संभव नहीं है, लेकिन सरकार को इस दिशा में कुछ ना कुछ कदम उठाने की जरूरत है।