- 1,75,880 प्रवासी अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड पहुंचे, केरल से लोगों को लाने के लिए रेल मंत्रालय से बातचीत

DEHRADUN: उत्तराखंड में अन्य प्रदेशों से फ्राइडे तक 1,75,880 प्रवासी पहुंच गए हैं। केरल, गुजरात, महाराष्ट्र से प्रवासियों की वापसी को राज्य सरकार ने संबंधित मुख्य सचिवों को लेटर भेजकर जरूरी व्यवस्था करने में सहयोग मांगा है। केरल से करीब 2000 लोगों को लाने के लिए रेल मंत्रालय से बात की गई है। सरकार ने फ्राइडे को लॉकडाउन में फंसे लोगों और यात्रियों को लाने और ले जाने के लिए व्यावसायिक यात्री वाहनों को परमिट की जरूरत से छूट दी गई है।

18156 प्रवासी लाए गए उत्तराखंड

सीएस उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 18156 प्रवासियों को लाया जा चुका है। वहीं उत्तराखंड से अन्य राज्यों में जाने के इच्छुक 20 हजार लोग हैं। इनमें से 4780 लोगों को भेजा जा चुका है। अगले तीन दिनों में 8700 लोगों को उत्तराखंड लाने का प्लान तैयार हो चुका है। बिहार के कैमूर में 15 लोग फंसे हैं, उन्हें लाया जा रहा है। सिलीगुड़ी के 39 स्टूडेंट्स को दो बसों में भेजने की व्यवस्था की गई है। केरल से करीब दो हजार लोगों को लाने के लिए ट्रेन की अनुमति को लेकर बातचीत की गई है। केरल सरकार को इसके लिए राज्य सरकार भुगतान करेगी। मुख्य सचिव ने बताया कि अभी तक राज्य में स्थापित कॉल सेंटर में करीब 50 हजार प्रवासियों ने फोन कॉल कर संपर्क साधा है। जिन राज्यों में प्रवासी फंसे हैं, उन्हें लेटर भेजकर स्वास्थ्य संबंधी जांच करने का अनुरोध किया गया है। राज्य में उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन कराया जाएगा। परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने अधिसूचना जारी कर फंसे लोगों को लाने-ले जाने को व्यावसायिक यात्री वाहनों को परमिट से छूट दी है।