-उत्तराखंड पुलिस के सात कर्मचारी कर चुके हैं प्लाज्मा डोनेट

देहरादून,

उत्तराखंड पुलिस के जवान एक तरफ जहां कोरोनाकाल में अपने दायित्व को बखूबी से निभा रहे हैं, वहीं प्लाज्मा डोनेट कर अपना सामाजिक दायित्व निभाने में भी अहम भूमिका निभा रहे है। उत्तराखंड पुलिस के सात कर्मचारी अब तक प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। इनमें एक महिला कर्मी भी शामिल है।

800 से ज्यादा पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित

कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के कई जवान आगे आ चुके है। उत्तराखंड में 800 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, इनमें 430 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 269 ड्यूटी पर लौट आए हैं। ऐसे में अब पुलिसकर्मी दूसरे लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं। अब तक सात पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। इनमें एसएचओ सुधीर कुमार, एसआई राकेश कठायत, नरेश पंत, कांस्टेबल बॉबी सिंह, विजय यादव, श्याम सुंदर और महिला कांस्टेबल लता कोरंगा शामिल हैं।

अब तक क्वारंटीन ड्यूटी लौटे कोविड टेस्ट हुआ पॉजिटिव ठीक ड्यूटी लौटे

प्रदेश -3887 3222 9793 808 430 269

देहरादून- 117 92 86्र 34 19 17