-पीएम मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
-कहा, वंदे भारत से राष्ट्रीय राजधानी के और करीब आई देवभूमि

देहरादून, 25 मई (ब्यूरो)। इस मौके पर पीएम ने उत्तराखंड में चल रही नौ महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स को नवरत्न की संज्ञा देते हुए राज्य में तेजी से हो रहे विकास कार्यों के लिए सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी की पीठ भी थपथपाई। पीएम ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कारण अवरुद्ध विकास के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को दोषी बताया।

थर्सडे को वंदे भारत एक्सप्रेस के इनॉग्रेशन मौके पर नई दिल्ली से पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। दून में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम पुष्कर धामी ने ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी स्टेट के लिए कनेक्टिविटी कितनी जरूरी है, यह हम जानते हैं। कनेक्टिविटी की कमी से कैसे गांव के गांव खाली हो गए, उस पीड़ा को भी हम समझते हैं। उत्तराखंड में ही पर्यटन, खेती-किसानी, उद्योगों से रोजगार के अवसर बनें, इसके लिए हम आज परिश्रम कर रहे हैं। हमारी सीमाओं तक पहुंच आसान हो, राष्ट्ररक्षा में जुटे हमारे सैनिकों को असुविधा न हो, इसमें भी ये आधुनिक कनेक्टिविटी बहुत काम आएगी। हमारी डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

चारधाम यात्रा तोड़ रही है रिकॉर्ड
पीएम ने कहा कि जब वे बाबा केदार के दर्शन करने गए थे, तो उनके मुख से पंक्तियां निकली थीं कि यह दशक उत्तराखंड का होगा। उत्तराखंड आज जिस तरह से कानून व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए विकास के अभियान को आगे बढ़ा रहा है। उत्तराखंड आस्था का केंद्र है। चारधाम यात्रा हर वर्ष रिकॉॅर्ड तोड़ रही है। वहीं, कांवड़ यात्रा और कुंभ में भी लाखों श्रद्धालु देश-दुनिया से उत्तराखंड पहुंचते हैं। जिसके लिए उत्तराखंड में विकास कार्य बहुत जरूरी हैं।

सीएम ने पीएम व केंद्रीय रेल मंत्री का जताया आभार
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तराखंड के रेल नेटवर्क विस्तार के लिए पहले की सरकार में 187 करोड़ रुपये दिए जाते थे। जबकि, इस वर्ष मोदी सरकार ने देवभूमि को पांच हजार करोड़ रुपये की धनराशि दी है। सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस व राज्य के समस्त रेल नेटवर्क को विद्युतीकरण की सौगात देने के लिए पीएम मोदी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राज्य की जनता की ओर से आभार जताया।


दून से नई दिल्ली (आनंद विहार), पौने पांच घंटे में 5 स्टेशन
वंदे भारत एक्सप्रेस दून से दिल्ली की दूरी 4.45 घंटे में पूरा करेगी। ट्रेन सप्ताह में वेडनसडे को छोड़कर 6 दिन चलेगी। दून से नई दिल्ली जाने के लिए ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ स्टेशनों पर रुककर गुजरेगी।

ट्रेन का समय
दून से प्रस्थान-7 बजे
आनंद विहार आगमन-- 11:45 बजे
आनंद विहार से प्रस्थान--17:50 बजे
दून आगमन-- 22:35 बजे

वंदे भारत का किराया
दून से नई दिल्ली
चेयर कार-- 900 रुपये
एक्जीक्यूटिव चेयर कार-- 1695 रुपये

नई दिल्ली से दून
चेयर कार--1065 रुपये
एक्जीक्यूटिव चेयर कार-- 1890 रुपये

::दून स्टेशन से ऐसे हुई वंदे भारत रवाना::
-सुबह 10 बजे--सीएम धामी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे दून रेलवे स्टेशन।
-सुबह 10.5 मिनट पर --रेल मंत्री व सीएम पहुंचे ट्रेन के लोको पायलट सीट तक।
-दोनों नेताओं ने करीब 20 मिनट तक ट्रेन का विजिट किया।
-सुबह 10.22 मिनट पर सभी गेस्ट व स्पेशल गेस्ट पहुंचे इनॉग्रेशन मंच पर
-सुबह 10.52 मिनट पर पहुंचे राज्यपाल ले।जन। (रिटा।)गुरमीत सिंह
-सुबह 11.10 मिनट पर पीएम मोदी वंदे भारत एक्प्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए वर्चुअल जुड़े
-सुबह 11.39 मिनट पर पीएम ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

:::वर्जन:::
वंदे भारत ट्रेन में पहली बार मैंने सफर किया है। मेरे लिए ये खास अनुभव रहा। इस ट्रेन में हर प्रकार की हाईटेक सुविधाएं देखने को मिली हैं। जिसका यात्रियों को पूरा लाभ मिलेगा।
-सिमरन, स्टूडेंट, चिल्ड्रन अकेडमी।

ट्रेन पूरी तरह से हाईटेक व मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है। सेंसर डोर, लाइट, कैमरा इस ट्रेन की खासियतें हैंं। सीटिंग चेयर भी आरामदायक हैं। सामान रखने के लिए टेबल भी मौजूद है। लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा।
-कार्तिक सिंह, स्टूडेंट, चिल्ड्रन एकेडमी।

जिस प्रकार से वंदे भारत ट्रेन हाईटेक है, लोगों से उम्मीद है कि इस ट्रेन से सफर करते वक्त, उसी प्रकार से ट्रेन को मेनटेन करने में मदद करें। तभी ट्रेन में सफर करने का भी लोगों का लाभ मिल सकेगा।
-उन्नति, स्टूडेंट, टचवुड।

सरकार की ओर से अच्छी व सुगम जर्नी के लिए ये ट्रेन फुली फर्निश्ड किया गया है। एसी से लेकर सीट और टॉयलेट तक हाईटेक हैं। जिससे लोगों को सफर के दौरान थकावट तक महसूस नहीं होगी।
-नीति सक्सेना, टीचर, टचवुड।