DEHRADUN: विकासनगर कोतवाली पुलिस ने हरबर्टपुर में चे¨कग के दौरान प्रतिबंधित देवदार के 20 नग लकड़ी के साथ चकराता क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी, वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया और वाहन को सीज कर दिया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा

सोमवार को पुलिस को किसी ने सूचना दी कि दो व्यक्ति चकराता जंगलों से देवदार की लकड़ी चोरी कर पिकअप में लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने सहारनपुर रोड पर चे¨कग शुरू कर दी। इसी दौरान एक पिकअप को रोका तो उसके अंदर देवदार की लकड़ी बरामद हुई। पुलिस टीम ने लकड़ी के कागजात मांगे तो वाहन में सवार दो लोग नहीं दिखा पाए। जांच में पता चला कि देवदार की लकड़ी की तस्करी की जा रही है और लकड़ी चकराता जंगल से चोरी कर लाई गई है। पुलिस ने लकड़ी तस्करी में पिकअप में बैठे राहुल चौहान पुत्र परम सिंह चौहान निवासी गांव इंद्रोली तहसील चकराता व बारू सिंह राणा पुत्र कमल सिंह राणा निवासी खारसी चकराता हाल निवासी आदर्श विहार हरबर्टपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर ड्राइवर बारू ने बताया कि वह अपने दोस्त की पिकअप मांग कर लाया था। चकराता जंगल से अपने दोस्त राहुल के साथ देवदार की लकड़ी 20 नग चोरी की और बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी व वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया।