फेस्टिव सीजन में भीड़ को देखते हुए सरकार ने दिए है ज्यादा अवेयर रहने के निर्देश

पुलिस लगातार चला रही मास्क और सोशल डिस्टेंिसंग को लेकर कैंपेन, 2 माह में दून पुलिस ने 52 हजार से ज्यादा लोगों पर मास्क न पहनने पर कार्रवाई

देहरादून,

फेस्टिव सीजन आते ही दून पुलिस कोविड़ 19 की गाइडलाइन को फॉलो करवाने के लिए एक्शन मूड में है। दून की थाने की टीमें लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग को लेकर पब्लिक को अवेयर करने और चालानी कार्रवाई करने में जुटी है। बीते 2 माह में दून पुलिस ने 52 हजार से ज्यादा लोगों पर मास्क न पहनने पर कार्रवाई की है।

बाजारों में भीड़, पुलिस एक्शन में

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए बाजारों में भीड़ को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग पर पब्लिक को अवेयर करने और चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फेस्टिव सीजन में पब्लिक को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग को लेकर लोगों से अपील कर रही है। कोविड़ 19 की गाइडलाइन को फॉलो करवाने के लिए पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है। इसके लिए हर थाना क्षेत्र की टीमें लगातार मार्केट में कैंपेन चलाकर जागरुक करने के साथ ही कार्रवाई भी कर रही हैं। पिछले 2 माह में दून पुलिस ने मास्क न पहनने पर 52 हजार से ज्यादा लोगों पर चालानी कार्रवाई की है। 52419 लोगों पर 200 रुपए के हिसाब से चालान किए गए हैं। देहरादून जिले में बीते 2 माह में मास्क न पहनने पर सबसे ज्यादा मसूरी थाने में कार्रवाई की गई है। मसूरी में 5306 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाद पटेलनगर थाना इलाके में 4725, डालनवाला में 4052, ऋषिकेश में 3737 लोगों पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने पर 8411 लोगों पर एक्शन लिया गया है। कोतवाली में सबसे ज्यादा 3363 कार्रवाई की गई है। इसके बाद कैंट में 980, नेहरू कॉलोनी में 874 लोगों पर कार्रवाई की गई है।

1 सितंबर से 28 अक्टूबर तक कार्रवाई

मास्क न पहनने पर- 52419

थाने वार कार्रवाई-

मसूरी- 5306

पटेलनगर- 4725

डालनवाला- 4052

ऋषिकेश- 3737

सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन- 8411

थाने वार कार्रवाई-

कोतवाली- 3363

कैंट- 980

नेहरू कॉलोनी- 874