देहरादून,

विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। सत्र के लिए एसपी, दो एएसपी, 11 सीओ, 20 थाना इंचार्ज समेत पीएसी-2 कंपनी 1 प्लाटून और फायर सर्विस, क्यूआरटी की टीमें तैनात की गई है। सत्र से पहले दून के कप्तान डॉ। योगेन्द्र सिंह रावत ने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। कप्तान ने निर्देश दिए कि सभी पुलिस बल अपनी ड्यटी समय से 2 घंटा पूर्व रिपोर्ट कर लें। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखने की हिदायत दी। विधानसभा स्थल के आस-पास के होटल, पानी की टंकी व मोबाइल टावरों का बारीकी से मुआयना कर डृयूटी लगाने के निर्देश दिए। विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी, पुलिसकर्मियों को सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि विधान सभा के बाहर विधानसभा तिराहे से डिफेंस कालोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा न हो। विधानसभा से पहले रिस्पना पुल व अन्य बैरियरों पर नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मचारी हेलमेट व बॉडी प्रोटेक्टर के साथ तैनात रहेगे। उन्होंने जुलूस और प्रदर्शन के दौरान अराजक तत्वों को बारीकी से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

विधानसभा सत्र के लिए नियुक्त पुलिस बल-

एसपी-1

एएसपी- 2

सीओ- 11

थाना इंचार्ज- 20

एसआई- 85

महिला एसआई- 10

मेन कांस्टेबल-10

कांस्टेबल- 360

महिला कांस्टेबल- 90

टीयर गैस - 3 पार्टी

पीएसी-2 कंपनी 1 प्लाटून।

फायर सर्विस-5 यूनिट।

क्यूआरटी-2

विधानसभा सत्र के दौरान किसान आंदोलन को देखते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश की ओर से देहरादून आने वाले कॉर्मशियल और हेवी व्हीकल के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

ऋषिकेश से देहरादून आने वाले-

-रानीपोखरी, जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा, एसडीआरफ गेट होते हुए थानों महाराणा प्रताप चौक, रायपुर खाला तिराहा, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रॉसिंग से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

-हरिद्वार से देहरादून आने वाले -

डोईवाला, चांदमारी तिराहा, दुधली होते हुए, कारगी चौक से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

-आईएसबीटी से ऋषिकेश, हरिद्वार जाने वाले-

कारगी चौक, दुधली होते हुए चांदमारी तिराहा दृ डोईवाला से अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

-देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश जाने वाले-

आराघर, धर्मपुर मंडी, इन्कम टैक्स, फव्वारा चौक, पुलिया नं.6, महाराणा प्रताप चौक, थानो होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश की ओर जा सकेंगे।

-पुलिया न। 6 व जोगीवाला के बीच दबाव होने की स्थिति में वन-वे किया जाएगा।

-जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहा, रायपुर खाला कट, चांदमारी तिराहा, कारगी चौक से सुबह 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।