देहरादून :

फेस्टिव सीजन के दौरान सिटी में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए एसएसपी ने शहर को 4 जोन, 6 सेक्टर, 25 सब सेक्टर में डिवाइड किया है। सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीओ से लेकर एसआई रैंक तक के अफसरों को दी गई है।

5 दिन का सिक्योरिटी प्लान

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 5 दिनों के लिए सिटी एरिया को 4 जोन, 6 सेक्टर, 25 सब सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन का प्रभारी सीओ, सेक्टर का प्रभारी थानाध्यक्ष, सब सेक्टर का प्रभारी चौकी इंचार्ज या दरोगा को नियुक्त किया गया है। एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए कि सभी सीओ अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल को जरूरी निर्देश दें और स्वयं भी एक्टिव रहें। वहीं दिवाली पर आग की घटना के मद्देनजर शहर के 8 स्थानों पर फायर फाइटिंग व्हीकल खड़े रहेंगे।

जोनवाइज इन्हें जिम्मेदारी

जोन वन- शहर कोतवाली, वसंत विहार व प्रेमनगर थाना क्षेत्र जोन फ‌र्स्ट में हैं। इसके जोनल प्रभारी सीओ कोतवाली होंगे।

जोन टू- डालनवाला, रायपुर व नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र को शामिल किया है। इसके इंचार्ज सीओ डालनवाला होंगी।

जोन थ्री- पटेलनगर थाना व क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र को इस जोन के अंतर्गत रखे गए हैं। इसका जिम्मा सीओ सदर को सौंपा गया है।

जोन फोर- कैंट, राजपुर व मसूरी थाना क्षेत्र को रखा गया है। इसके जोनल इंचार्ज सीओ मसूरी होंगे।