- धनतेरस से लेकर दीपावली तक सड़कों पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट

- एसपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक सीओ, इंस्पेक्टर, सीपीयू और हेड कांस्टेबल के साथ की मीटिंग

देहरादून,

फेस्टिव सीजन पर नो पार्किंग और सड़क किनारे व्हीकल खड़ा करने वालों से ट्रैफिक पुलिस सख्ती से निपटने जा रही है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से मेन रोड पर नो-पार्किंग जोन, सड़कों पर खड़े वाहनों को टोइंग करने के लिए क्रेन तैनात की गई हैं। साथ ही इन्टरसेप्टर वाहनों को त्यौहारी सीजन में शहर के इंटरनल मागरें पर रखा जाएगा, जिससे कोई भी व्हीकल गलत रूट से ट्रैफिक को प्रभावित न करे। ऐसे सभी व्हीकल्स पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने फेस्टिव सीजन को लेकर ट्रैफिक सीओ, इंस्पेक्टर, सीपीयू और हेड कांस्टेबल के साथ मीटिंग कर पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी को जीरो जोन बनाया गया है।

सीपीयू के ड्यूटी प्वाइंट फिक्स

धनतेरस से लेकर दीपावली तक सड़कों पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट हो गई है। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने फेस्टिव सीजन को लेकर ट्रैफिक सीओ, इंस्पेक्टर, सीपीयू और हेड कांस्टेबल के साथ मीटिंग की। एसपी ट्रैफिक ने अधिकारियों को सिटी के चौराहों और दूसरे मार्गो पर ट्रैफिक के संचालन के लिए पार्किंग स्थल को खोलने के निर्देश दिए। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि सड़कों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभागों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं। इस बार ट्रैफिक पुलिस द्वारा न्यू ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। थर्सडे से सीपीयू पुलिसकर्मियों को निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। मेन रोड पर नो-पार्किंग जोन, सड़कों पर खड़े वाहनों को टोइंग करने के लिए क्रेनों को लगाया गया है। साथ ही इन्टरसेप्टर वाहनों को त्यौहारी सीजन में शहर के इंटरनल मागरें पर रखा जाएगा, जिससे कोई भी व्हीकल गलत रुट से ट्रैफिक को प्रभावित न करे। ऐसे सभी व्हीकल्स पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

धनतेरस से लेकर दीपावली तक न्यू ट्रैफिक प्लान

डायवर्ट प्वाईंट

-पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी सभी व्हीकल्स के लिए जीरो जोन।

-सर्वे चौक पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर रायपुर से आने वाला ट्रैफिक कर्जन रोड़ तिराहा से म्युनिसिपल रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

-प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक पर ट्रैफिक बढ़ने पर आराघर से आने वाले ट्रैफिक को सीएमआई से एमकेपी चौक होते हुये सुभाष रोड़ बैनी बाजार की ओर भेजा जायेगा।

-ओरिएण्ट चौक । घन्टाघर पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने पर राजपुर रोड़ की ओर से आने वाले ट्रैफिक को ओरिएण्ट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

-दर्शनलाल चौक । घन्टाघर पर व्हीकल का दबाव बढ़ने पर दर्शनलाल से घन्टाघर की ओर आने वाले ट्रैफिक लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

-धर्मपुर चौक । माता मंदिर रोड़ से आने वाला ट्रैफिक रेसकोर्स की ओर भेजा जायेगा।

-वन वे व्यवस्था

रिचीरिच तिराहे से आईजी कट तक

आईजी कट से रिचीरिच की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित

सभी वाहन आईजी कट से पोस्ट ऑफिस तिराहा होते हुये चन्दर नगर कट से जाएंगे।

बैरियर प्वॉइंट्स

-राजा रोड़

- दर्शनी गेट सहारनपुर चौक के सामने

-सहारनपुर चौक कांवली की ओर

-तहसील चौक से अन्दर तहसील के पास

- मच्छी बाजार काली मन्दिर के पास

- पीपलमण्डी

-धामावाला मस्जिद

- बुद्धा चौक

-दर्शनलाल चौक

-घण्टाघर

-ओरिएण्ट चौक

-सर्वे चौक

धनतेरस के दौरान विक्रम का रूट-

ट्रैफिक का दबाव होने पर-

-राजपुर रोड़ के 01 नम्बर विक्रम ग्लोब चौक से पैसेफिक तिराहे से सुभाष रोड बेनी बाजार होते हुए वापस

- रायपुर रोड वाले 02 नम्बर विक्रम सर्वे चौक तक आयेगें। यहीं से वापस

-3 नम्बर विक्रम रिचीरिच तिराहे से आईजी कट, दून चौक, एमकेपी चौक से होते हुये वापस रिस्पना

-05, 08 नम्बर विक्रम रेलवे गेट तक आ सकेगें एवं यहीं से वापस।

-06, 07 व 09 नम्बर विक्रम बिन्दाल पुल तक आ सकेगें एवं यहीं से वापस।

पार्किग

अस्थायी पार्किंग

-सुभाष रोड, एमकेपी रोड से आने वाले वाहनों के लिये

रेंजर्स ग्राउंड

पवेलियन ग्राउंड

-राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिये

-एमडीडीए पार्किंग घंटाघर

-हिमालयन आ‌र्म्स से दून चौक के मध्य बायें ओर

- दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक के बायें ओर

- हिमालयन आ‌र्म्स से तहसील चौक से पहले बाँयी ओर ,दीनदयाल पार्क के सामने

-घण्टाघर के बाँये ओर

-धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिये-

-रेसकोर्स रोड वन साईड

- बन्नू स्कूल

-चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये

-जनपथ मार्केट बिन्दाल।

-सहारनपुर रोडए प्रिन्स चौक गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिये

-नगर निगम कार्यालय।

-राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्पलेक्स।

-एसएसपी कार्यालय पार्किंग।

- यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग।