-वीकएंड क‌र्फ्यू के पहले दिन सैटरडे को बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

-लोगों की आवाजाही रही चालू, गाइडलाइन फॉलो न करने पर पुलिस ने लिए जमकर एक्शन

देहरादून,

वीकएंड क‌र्फ्यू के पहले दिन सैटरडे को एक तरफ बाजार में जहां सन्नाटा पसरा रहा, वहीं दूसरी तरफ लोगों की आवाजाही चालू रहने से क‌र्फ्यू बेअसर नजर आया। ऐसे में दून पुलिस ने भी गाइडलाइन को फॉलो न करने वालों पर जमकर एक्शन लिया। सैटरडे को दून पुलिस ने 3681 लोगों पर रिकॉर्ड एक ही दिन में कार्रवाई कर 5 लाख का जुर्माना वसूला। इसमें सबसे ज्यादा बिना मास्क के 1313 और सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर 2368 लोग शामिल रहे। सबसे ज्यादा कार्रवाई रायपुर थाना पुलिस टीम ने किया। रायपुर थाना पुलिस टीम ने 625 लोगों के चालान कर 77 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला है।

सोशल डिस्टेंस में ज्यादा, मास्क न पहनने पर कम

सैटरडे को प्रशासन की गाइडलाइन के आधार पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। व्यापारियों की और से इसमें पूरा सहयोग भी किया गया। लेकिन इस दौरान सड़कों पर बेवजह घूमते और बिना मास्क के चलने वालों की संख्या ने पुलिस को जरुर परेशान किया। इतना ही नहीं कई लोग पुलिस से इस बात पर भी बहस करते दिखे कि सड़कों पर 7 बजे से पहले कोई नियम नहीं है। ऐसे में पुलिस और पब्लिक के बीच कई बार नोकझोंक हुई। पुलिस द्वारा दून के सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर जमकर कार्रवाई की गई। बीते हफ्तों में कार्रवाई का यह आंकड़ा 1 हजार के आसपास ही रहता था, लेकिन सैटरडे को पुलिस ने 3681 लोगों के चालान काट कर 5 लाख का जुर्माना वसूला। खास बात ये रही कि इस बार सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के चालान 2368 ज्यादा रहे। जबकि मास्क न पहनने पर 1313 के खिलाफ कार्रवाई की गई।

सिटी के थानेवार कार्रवाई

थाना चालान बिना मास्क सोशल डिस्टेंस जुर्माना वसूला

कोतवाली 358 78 280 43600

पटेलनगर 263 180 83 44300

डालनवाला 257 37 220 29400

कैंट 373 243 130 61600

वसंत विहार 347 40 307 38700

प्रेमनगर 129 14 115 14300

नेहरू कॉलोनी 285 15 270 30000

रायपुर 625 150 475 77500

क्लेमेंटटाउन 273 43 230 31600

राजपुर 225 180 45 40500

कुल चालान 3681 1313 2368 4,99,400