- पुलिस लाइन में लगा कैंप, प्लाज्मा सैंपल दिया

- एसएसपी ने कहा पुलिस पूरी हेल्प के लिए तैयार

देहरादून,

कोरोना संक्रमणकाल में पुलिसकर्मी यथासंभव आगे आ रहे हैं। पीडि़तों को आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के साथ ही अब पुलिसकर्मी प्लाज्मा दान में भी पीछे नहीं हैं। मंडे को पुलिस लाइन में आयोजित कैंप में प्लाज्मा डोनेट करने के लिए 50 पुलिसकर्मियों ने सैंपल दिए। एसएसपी डॉ। योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो उक्त वायरस से संक्रमित हैं और उन्हें प्लाज्मा की जरूरत है, उनके लिए पुलिस हर प्रकार से सहयोग को तैयार है। पुलिस लाइन में एसएसपी ने कैंप की विधिवत शुरुआत की। कहा गया है कि पुलिस के जो कार्मिक प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हों, वे पुलिस लाइन में सैंपल दे सकते हैं।

साइबर सेल इंचार्ज ने बचाई मरीज की जान

साइबर सेल इंचार्ज एसआई नरेश सिंह राठौड़ ने एक कोरोना मरीज की जान बचाई। आईएमए ब्लड बैंक की ओर से कोविड कंट्रोल रूम को फोन कर प्लाज्मा की आवश्यकता बताई गई। जिस पर एसआई नरेश सिंह राठौड़ मदद को आगे आए और प्लाज्मा डोनेट किया। प्लाज्मा जौलीग्रांट हॉस्पिटल में एडमिट मयंक नामक मरीज को दिया गया।