देहरादून ब्यूरो। इस मौके पर डीजीपी ने सरकार बल्लभ भाई पटेल को याद किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने में पुलिस और केन्द्रीय बलों की भूमिका का जिक्र किया और कहा कि ये देश में आंतरिक सुरक्षा को माहौल बनाकर रखने के बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विश्वास जताई कि हम सभी वर्दीधारी इस देश को मजबूत बनाएंगे।

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार
इस समारोह में वर्ष 2018-20 के दौरान बेहतर जांच करने वाले पुलिस कर्मियों को केन्द्रीय गृह मंत्री के पदक से भी सम्मानित किया गया। डीजीपी ने ये पदक विजेता पुलिस कर्मियों को सौंपते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उम्मीद जताई कि अन्य कर्मचारी भी इससे प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य करेंगे।

इनको मिले पुरस्कार
- विपिन चन्द्र पन्त, डीएसपी चंपावत (2018)।
- जहांगीर अली, सब इंस्पेक्टर हरिद्वार (2019)।
- कमलेश कुमार भट्ट, सब इंस्पेक्टर ऊधमसिंहनगर (2020)।

18 हजार रुपये नकद पुरस्कार
बेहतर जांच के लिए हरिद्वार जिले महिला सब इंस्पेक्टर राखी रावत और घटना के खुलासे में बेहतर काम करने के लिए पौड़ी जिले के विनोद गुसांई को दस-दस हजार रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

पुलिस लाइन में भी कार्यक्रम
एकता दिवस के मौके पर पुलिस का जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन रेसकोर्स में आयोजित किया गया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। एसएसपी ने पुलिस कार्यालय देहरादून और सीओ द्वारा अपने-अपने ऑफिस और थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना व चौकियों में नियुक्त समस्त अधीनस्थों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।