देहरादून (ब्यूरो)। देहरादान के सर्वे चौक स्थित आइआरडीटी सभागार में पोर्टल लांचिंग के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-डिस्टि्रक्ट की 32 सेवाओं को अपडेट करते हुए सरकारी विभागों की कुल 75 सेवाओं को अपणि सरकार पोर्टल से जोड़ा गया है। जल्द सेवा का अधिकार से संबंधित सभी सेवाओं को भी इस पोर्टल से जोड़ा जाएगा। अब जनता को किसी भी काम के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वह घर बैठे अपणि सरकार के पोर्टल से विभिन्न प्रमाण पत्रों व सेवाओं के लिए आवेदन करेंगे और घर बैठे ही संबंधित प्रमाण पत्र व सेवा का लाभ उन तक पहुंच जाएगा।

सरकारी योजनाओं की सीधी जानकारी

सीएम ने कहा कि इसी तरह उन्नति पोर्टल से विभिन्न सरकारी योजनाओं की सीधी निगरानी कर उनकी प्रगति बढ़ाने में मदद मिलेगी। अब कोई भी विभाग योजनाओं को लेकर बहानेबाजी नहीं कर पाएगा। पोर्टल तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री ने आइटीडीए समेत पूरे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपणि सरकार पोर्टल से लाभांवित हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ के लाभार्थियों से आनलाइन संवाद भी किया। लाभार्थियों ने बताया कि उन्होंने विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए आनलाइन आवेदन किया था और समय से पहले उन्हें प्रमाण पत्र प्राप्त भी हो गए। महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि यह तकनीक का युग है और उत्तराखंड सरकार इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम में प्रमुख सूचना एवं प्रौद्योगिकी आरके सुधांशु, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, आइटीडीए निदेशक डाआशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

dehradun@inext.co.in