देहरादून (ब्यूरो) वेडनसडे सुबह 9 बजे श्रीदरबार साहिब से सौ सदस्यीय जत्था अराईंयावाला हरियाणा के लिए रवाना हुआ। जत्था दोपहर 12 बजे अराईयांवाला पहुंचा। पूरे श्रद्धाभाव से पुराने श्री झंडे जी को उतारा गया। दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल और पंचगब्यों के साथ श्री झण्डे जी को स्नान कराया गया। हज़ारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 60 फीट ऊंचे श्री झण्डे जी का आरोहण किया गया। देर शाम तक हज़ारों की संख्या में मौजूद संगतें श्री गुरु राम राय जी महाराज की महिमा के जयकारे लगाती रहीं। इस अवसर पर संगतों को प्रसाद व लंगर वितरित किया गया। बताया गया है कि 21 मार्च को पैदल संगत का स्वागत एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, सहसपुर में किया जाएगा। 22 मार्च को पैदल संगत दून में प्रवेश करेगी। मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक विजय प्रसाद डिमरी ने जानकारी दी कि 26 मार्च से देश-विदेश की संगतों का श्री दरबार साहिब पहुंचने का क्रम तेज़ हो जाएगा।
dehradun@inext.co.in