- स्वतंत्रता का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा आयोजित

- डीएम ने ली बैठक, अफसरों को दिए निर्देश, ऑनलाइन जारी होंगे पास

DEHRADUN: कोरोना महामारी के बीच विशेष अहतियात के साथ इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस बावत शुक्रवार को डीएम डा। आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीसी के जरिए तमाम अधिकारियों से बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश्ा दिए।

आयोजन स्थलों पर कम रहेगी गैररिंग

डीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए अबकी बार स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में जारी किये गये केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विशेष एहतियात बरते जाएंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस आयोजन को संक्षिप्त व कम से कम गैदरिंग में आयोजित किया जाएगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन स्थल पुलिस लाइन, तहसील मुख्यालय, जनपदीय विभागीय कार्यालय, सरकारी प्रतिष्ठानों व सचिवालय आदि में आयोजित होने वाले प्रोग्राम में आयोजन स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क व सेनेटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। डीएम ने कहा कि मुख्य आयोजन स्थल के लिए पास केवल ऑनलाइन ही जारी हो पाएंगे। आयोजन स्थल पर साफ सफाई के विशेष इंतजाम रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मिष्ठान, पेयजल सामग्री ढकी होगी, जबकि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली प्रभात फेरियां, कवि सम्मेलन व कल्चरल प्रोग्राम्स इस बार आयोजित नहीं किए जाएंगे।

- पुलिसकर्मी, प्लेयर्स व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान होगा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर।

- सम्मानित होने वालों की भी कोरोना संक्रमण की होगी जांच।

- जल्द ही सम्मान हासिल करने वालों की होगी टेस्टिंग व सैंपलिंग।

- आईटी विभाग के कार्मिकों को निर्देश, मुख्य आयोजन स्थल पर सभी पास ऑनलाइन होंगे जारी।

- नगर निगम मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन की करेगा सफाई।

- एक दिन पूर्व शहीदों व महान विभूतियों का माल्यार्पण स्थल गांधी पार्क में भी होगी साफ सफाई।

- जल संस्थान करेगा पेयजल की व्यवस्था

- तहसील मुख्यालयों में नगर पालिका परिषद को सफाई व सेनेटाइजेशन के निर्देश।

- एक दिन पूर्व सभी सरकारी ऑफिसों में होगा प्लांटेशन।

- स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकारी कार्यालय प्रकाशमान होंगे

- एक दिन पूर्व 14 अगस्त से शराब की सभी प्रकार की दुकानें पूरे जिले में रहेंगी बंद।

- जिला कारागार में कैदियों व क्वारंटीन सेंन्टर्स में लोगों को मिले पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन।

मुख्य आयोजन पुिलस लाइन में

स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन स्थल इस बार पुलिस लाइन में होगा। जहां पर सीएम सुबह 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। सीएम परेड की सलामी भी लेंगे। डीएम ने कहा कि जिले के सभी ऑफिसों, सचिवालय, तहसील मुख्यालयों में सुबह 9 बजे ध्वाजारोहण होगा। तहसील मुख्यालयों में भी चुनिंदा कोरोना वॉरियर्स, स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कार्मिकों व विभिन्न माध्यमों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाए, जबकि आयोजन स्थलों पर वाटर प्रूफ टेंट व पांडाल तैयार किए जाएंगे।