देहरादून (ब्यूरो) हरी मिर्च, तोरई, पत्तागोभी, फूल गोभी 40 से 45 रुपए प्रति किलोग्राम तक बाजार में बिक रही हैं। वहीं लौकी के दाम भी दोगुना हो चुके हैं। इतना ही नहीं बैंगन का दाम भी डबल हो गया है। सब्जी व्यापारी शाहिद ने बताया कि इस साल मंडी में स्थानीय और बाहरी किसानों के द्वारा हरी सब्जियों की आवक कम हो रही है। इस वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। अधिक दाम बढऩे से आम लोगों को आर्थिक परेशानी में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। समझ में नहीं आता क्या सब्जी खरीदें।

मंडी पर भी पड़ रहा असर
एक महीने पहले सब्जी मंडी मेंं 20 रुपए प्रति किलो बिकने वाले टमाटर की कीमत बढ़कर 40 से 50 रुपए किलो तक पहुंच चुकी है। वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जिले और उसके आसपास के जिलों से टमाटर की आवक सब्जी मंडी नहीं हो रही है। इस कारण से टमाटर के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

अभी और चढेंग़े दाम
पिछले कुछ दिनों में दून में फल-सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आलू-गोभी से लेकर कई सब्जियों और फलोंं के दाम काफी ज्यादा हो गए हैं। दून में फिलहाल अधिकतर सब्जियां यूपी, हरियाणा, हिमाचल से पहुंच रही हैं। मंडी संचालकों के अनुसार आवक कम होने के कारण इसका असर बाजार में दामों पर पड़ रहा है। फिलहाल इस माह अभी रेट और बढऩे की उम्मीद है।

सब्जियों के दाम (रुपये में)
सब्जी पहले अब
आलू 10 20
अदरक 50 160
मटर 30 80
नींबू 30 200
खीरे 16 50
गाजर 22 35
टमाटर 25 40
प्याज 15 35
लहसुन 95 240
लौकी 20 50
भिंडी 30 100
गोभी 20 60


फलों के दाम
फल पहले - अब
संतरा 45 67
सेब 65 140
अनार 60 70
अमरूद 30 60
अंगूर 50 80

---------------
इस माह उत्तराखंड में सब्जियों का उत्पादन काफी कम हो जाता है। जिसके कारण सब्जी की खरीदारी के लिए व्यापारियों को अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता है। जिसका असर सब्जी की कीमत पर पड़ता है। यहीं कारण है कि इन दिनों सब्जियों के दाम में तेजी देखने को मिल रही है।
अजय डबराल, निरीक्षक, निरंजनपुर सब्जी मंडी

dehradun@inext.co.in