देहरादून (ब्यूरो)। दून में एक तिहाई इलाके में सीवर लाइन बिछी हैं। कई जगह एडीबी के तहत शहर में सीवर लाइन को बिछाया गया, जिसे जल संस्थान की मदद से जोड़ा गया। जिसका रिकॉर्ड भी जल संस्थान के पास मौजूद है। शहर में सीवर के 56134 कनेक्शन हैं, जिसका सीधा कनेक्शन मैन होल में जाकर मिलता है। जो ओवर फ्लो होकर परेशानी दे रहा है।

अफसरों का तर्क
जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार सीवर लाइन के साथ लोगों ने ड्रेनेज पाइपलाइन भी जोड़ रखी है। यहीं नहीं सीवर के घर में बने टैंक में भी बारिश का पानी जाने से ओवरफ्लो होकर वह पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है।

सीवर लाइन कनेक्ट तक नहीं
दून में स्मार्ट सिटी के तहत भी शहर में सीवर लाइन बिछाई जा रही है। जो राजपुर रोड से शुरू होकर घंटाघर से होते हुए पलटन बाजार से रेलवे स्टेशन में जोड़ी जा रही है। लेकिन फिलहाल इस पाइप लाइन को घरों से जोड़ा नहीं गया हैं।

मूलचंद एन्क्लेव और चौधरी कॉलोनी का बुरा हाल
मूलचंद एन्क्लेव में सीवर का पानी सड़कों में आने के कारण यहां से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। ऐसे में कई कई दिनों तक लोग घर पर ही रहने को मजबूर हंै। अगर किसी काम के लिए घर से बाहर जाना भी हो तो इसके लिए गाड़ी से ही पार कर पाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र में पांच साल पहले यह समस्या नहीं थी। लेकिन जब से एनएच की ओर से सड़क निर्माण का काम हुआ तब से यह समस्या हो रही है। दोनों ही कॉलोनी में रिटायर्ड बैंक अधिकारी व ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकारी रहते है।

मैं यहां बीते 20 साल से रह रहा हूं। लेकिन, बीते 5 सालों से यहां रहना मुश्किल हो गया है। सड़कों में सीवर का पानी ओवर फ्लो होने के कारण यहां रहना मुश्किल हो रहा है।
ए के गुप्ता, मूलचंद्र एनक्लेव

आम दिनों में जब सीवर ओवर फ्लो होकर ऊपर आता है। तब जैसे-तैसे निकल जाते हैं। लेकिन क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश के बाद सीवर सड़कों में भर जाता है। जिसके बाद हम घर में ही कैद हो जाते है।
ः- अमिता अग्रवाल, मूलचंद एनक्लेव

हम कई बार अधिकारियों को मैसेज कर चुके हैैं। लेकिन, कोई भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। यहां तक की अधिकारी हमारे मैसेज का जवाब तक नहीं देते है। ऐसे में हम किसे अपनी परेशानी बताएं।
दर्शन सिंह, मूलचंद एनक्लेव

यहां सड़कों में सीवर का पानी आ जाने के कारण दिक्कत हो रही। इससे यहां से कस्टमर भी नहीं आता है। हमारा व्यापार भी इससे प्रभावित हो रहा। क्षेत्र में कोई काम न होने के कारण दिक्कत झेलनी पड़ रही। :
गुलशन कुमार कालरा, चौधरी कॉलोनी

यहां की समस्या को एमएलए ने आकर देखा। लेकिन, चार माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जब सड़कों में सीवर का पानी रहता है तो बूढ़े बच्चे घर में ही कैद होने को मजबूर हैं।
-विनोद कुमार , चौधरी कॉलोनी

यहां सीवर की लाइन के निर्माण में दौरान कुछ कमियां रहीं। वहीं घरों के निर्माण के दौरान लोग बारिश के पानी की पाइप लाइन को भी सीवर की लाइन में जोड़ देते हैं। ऐसे में यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। चौधरी कॉलोनी व मूलचंद एन्क्लेव का एस्टीमेंट तैयार किया गया है। जल्द यहां सुधार किया जाएगा।
ः- रविन्द्र पाल सिंह, ईई पित्थूवाला , जल संस्थान