- गऊघाट पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने धरना देकर सरकार को ठहराया जिम्मेदार

USNAGAR: ऊधमसिंह नगर की जर्जर सड़कों के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत संडे को गऊघाट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेसियों का आह्वान किया कि जहां गढ्डा दिखाई दे, वहीं पर कांग्रेस का झंडा लगा दें।

अब किच्छा में देंगे धरना

पूर्व सीएम के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संडे को गऊघाट पर विभिन्न विस क्षेत्रों से भारी संख्या में कांग्रेसी और ग्रामीण पहुंचे। दो घंटे विलंब से पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति का एहसास खस्ताहाल गढ्डे देखकर लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की आंखें खोलने के लिए धरना देना पड़ रहा है। अगला धरना किच्छा में होगा। रावत ने हाईवे की दुर्दशा पर एनएचएआई के खिलाफ भी मोर्चा खोलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान पर ध्यान न होकर प्रशासन सिर्फ कांग्रेसियों के उत्पीड़न पर लगा है। धरने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गो¨वद सिंह कुंजवाल आदि मौजूद रहे।